कबीरधामकवर्धाखेल जगत

कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर दो दिवसीय ग्राम खेल समिति की जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में हुए शामिल

चार हजार लोगों ने हाथों में तख्ती रखकर निकाली जनजागरूकता रैली, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज

 

कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर दो दिवसीय ग्राम खेल समिति की जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में हुए शामिल

चार हजार लोगों ने हाथों में तख्ती रखकर निकाली जनजागरूकता रैली, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज।

कवर्धा, 01 फरवरी 2023। कबीरधाम पुलिस द्वारा दो दिवसीय ग्राम खेल समिति की जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का जिला मुख्यालय कवर्धा में आयोजित किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला एवं समापन समारोह में प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर शामिल हुए। मंत्री श्री अकबर के आगमन पर पुलिस बैंड की धुन में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी एवं समस्त ग्राम खेल समिति के सदस्यों द्वारा मार्चपास्ट किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल मुकाबला में सिंगपुर के खिलाड़ियों ने फोर्स एकेडमी को पराजित करते हुए शानदार विजय प्राप्त की। मंत्री श्री अकबर ने विजेता और उप विजेता प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।  

मंत्री श्री अकबर ने कहा कि कबीरधाम पुलिस द्वारा कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन एक सराहनीय पहल है। इस खेल प्रतियोगिता में कवर्धा जिले के अलावा, खैरागढ़ सहित मध्यप्रदेश के डिंडोरी, मंडला जिलों के ग्राम समिति के कबड्डी प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया। कवर्धा में फाइनल मैच का आयोजन किया गया  जिसमे दोनों टीम ने बहुत मेहनत की। दिनों टीम मजबूत रही और दोनों का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा। उन्होंने कहा कि जितने वाली टीम को हार्दिक बधाई। उन्होंने कहा कि हारने वाली टीम को निराश होने की जरूरत नहीं होना चाहिए। इससे हमे सिख लेते हुए अपनी कमजोरियों को पहचानना चाहिए और उसे दूर करना चाहिए। इससे हमे एक दिन जरूर सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों में खिलाड़ी भावन जागृत रहना चाहिए और आने वाले समय में निश्चित रूप से सफलता मिलेगी।
पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह ने बताया कि कबीरधाम पुलिस द्वारा आयोजित दो दिवसीय ग्राम खेल समिति की जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रत्येक थाना से दो-दो टीमों ने भाग लिया। इससे पूर्व थाना परिसर में थाना क्षेत्रांतर्गत शामिल ग्रामों की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता एवं उप विजेता टीम को जिला स्तर पर चयनित कर नाम भेजा गया। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी को क्वार्टर फाईनल तक मैच कराया गया। प्रथम सेमीफाईनल में ग्राम सरईसेत और ग्राम सिंगपुर के मध्य खेला गया, जिसमें ग्राम सिंगपुर विजयी रहा। दूसरा सेमीफाईनल मैच भण्डारपुर और फोर्स एकेडमी के मध्य खेला गया, जिसमें फोर्स एकेडमी विजयी रहा। जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 35 टीमों ने हिस्सा लिया। सभी 35 टीमों को मुख्य अतिथि द्वारा शील्ड, मोमेटों और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष श्री चोवा साहू, श्री मुखीराम मरकाम, श्री कलीम खान, श्री अगम दास अनंत, श्री बिलाल खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, सभी थाना प्रभारी सहित पुलिस विभाग के अधिकारी-जवान, खिलाडी उपस्थित थे।

चार हजार लोगों ने निकाली जन जागरूकता रैली, वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज

कबीरधाम पुलिस द्वारा कवर्धा शहर में महिला, बच्चों संबंधी अपराध, नशा-मुक्ति, सायबर संबंधी अपराध, यातायात नियमों का पालन करने संबंधी विषय पर चार हजार लागों ने लगभग 1200 तख्ती अपने हाथों में रखकर 4 किलोमीटर जन जागरूकता रैली निकाली गई। जन जागरूकता रैली में फोर्स एकेडमी, फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग, 500 ग्रामों से आए ग्राम खेल समिति के सदस्य एवं कब्ड्डी खिलाडी शामिल हुए। इस जन जागरूकता रैली को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया गया। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की स्टेट कॉर्डिनेटर श्रीमती सोनल शर्मा ने रैली का निरीक्षण किया और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल करने के लिए घोषणा की और पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड का प्रमाण पत्र प्रदान किया। जागरूकता रैली में शामिल ग्रामीणजनों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में भी जाकर इनके द्वारा जन जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। इस जन जागरूकता रैली के लिए प्राप्त गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड को पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त ग्राम खेल समिति एवं इसमें भाग लेने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों एवं आम जन को समर्पित किया।
ज्ञात हो कि 2 अक्टूबर 2022 को ग्राम खेल समिति के द्वारा लगभग 500 ग्रामों में कबड्डी खेल खेला गया था, जिस पर वर्ल्ड रिकार्ड कायम हुआ था। अतः इन सभी सभी 500 ग्रामों के खेल समितियों को भी मुख्यअतिथि मंत्री श्री अकबर द्वारा गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड का सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

बेहतर प्रर्दशन करने वाले खिलाड़ियो को यातायात जागरूकता के लिए हेलमेट प्रदान कर किया सम्मानित 

कबीरधाम पुलिस द्वारा आयोजित दो दिवसीय ग्राम खेल समिति की जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबला में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने मैन ऑफ द मैच, बेस्ट रेडर, बेस्ट कैचर, बेस्ट डिफेंडर एवं मैन ऑफ द सीरिज खिलाड़ियों को सड़क सुरक्षा, यातायात जागरूकता के लिए हेलमेट प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजन में आकर्षक छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम करमा नृत्य की प्रस्तुती दी गई। इस दौरान श्री सलील यादव द्वारा बासुरी के धुन में सभी को रंगते हुए नजर आए।

पुलिस एवं आमजनता के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करने किया जा रहा लगातार प्रयास

पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉं. लाल उमेद सिंह के कुशल नेतृत्व में जिला स्तर पर चलाए जा रहे सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जिले के नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्रो में निरंतर विभिन्न खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं अन्य माध्यमों से पुलिस एवं आमजनता के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिले के नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्रान्तर्गत एवं सीमावर्ती 500 ग्रामों में ग्राम खेल समितियो का गठन कर 2 अक्टूबर 2022 को एक साथ कबड्डी खेल का आयोजन कराया जाकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह ने बताया कि ग्रामीणो को पुलिस से जोड़ने तथा ग्रामीणों में खेल भावना व पुलिस के प्रति विश्वास जागृत करने के उददेश्य से जिले के समस्त थाना मुख्यालय में पृथक से कबड्डी खेल का आयोजन कर ग्राम खेल समितियो के कबड्डी टीम, खिलाड़ियों को सम्मलित कर प्रत्येक थानों से प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम का चयन किया गया है। ग्राम खेल समितियो से जुड़े ग्रामीणो को शासन की मूलभूत योजनाओं की जानकारी देने तथा लोगो में जागरूकता लाने एवं ग्राम खेल समिति को सम्मानित करने के उददेश्य से जिला स्तर पर कबडडी खेल का आयोजन किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी अवगत कराया कि इस प्रकार के खेल आयोजन लगातार संचालित किए जाते रहेगे एवं इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कब्ड्डी टीम व इसके अतिरिक्त अन्य चयनित उत्कृष्ट खिलाडियों को कब्ड्डी खेल के लिए आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी एवं प्रदेश के अन्य जिलों में व प्रदेश के बाहार भी अन्य बड़े प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए भेजा जाएगा। कार्यक्रम में सभी गणमान्य नागरिकों को आभार प्रदर्शन किया गया।

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button