कबीरधामकवर्धा

रामनवमी में होगा श्री राम जी की महाआरती और भजन /माता का भव्य जगराता

रामनवमी में महाप्रसादी वितरण और छःग. के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सायं 6 बजे से भजन संध्या का आयोजन

कवर्धा- हिन्दू नववर्ष उत्सव समिति कवर्धा के मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के पवन जन्मोत्सव के अवसर पर कवर्धा के हृदय स्थल भारत माता की दिव्या प्रतिमा के सामने, हमारी आद्य शक्ति माँ महामाया मैया के चरणों के समक्ष हमारे आराध्य  रामचंद्र जी की महाआरती का दिव्य आयोजन एवं छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा माता का जगराता ,भजन संध्या का गौरवशाली आयोजन किया गया है ।

उसके उपरांत महाप्रसाद का भी वितरण समस्त श्रद्धालुओं किया जाएगा । साथ ही माताओं बहनों के लिए आरती की थाली सजाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले बहनों को आकर्षक पुरस्कार भी दिया जाएगा।

हिंदू नव वर्ष उत्साह समिति के संयोजक चंद्र प्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि 500 सालों के अथक प्रयास परिश्रम बलिदान के स्वरूप करोड़ सनातनियों के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी का भव्य मंदिर अयोध्या में स्थापित हुआ है, और भगवान का दिव्य जीवंत स्वरूप श्री राम लल्ला अयोध्या में विराजमान हुए हैं, इस ऐतिहासिक वर्ष में प्रभु श्री राम के प्रथम जमोत्सव के उपलक्ष में रामनवमी को हिंदू नव वर्ष उत्सव समिति भव्य रूप से बनाने का निर्णय लिया है।

 

इसमें श्री रामचंद्र जी की महा आरती का आयोजन किया जाएगा, अपने हाथों में हजारों दिए लेकर कवर्धा की सनातनी जनता मर्यादा पुरुषोत्तम से रामचंद्र जी की महा आरती करेगी। साथ ही छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा माता का जगराता एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया है।

उसके उपरांत सभी श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का भी वितरण किया जाएगा। यह प्रथम अवसर है कि कवर्धा की सनातनी जनता अपने मर्यादा पुरुषोत्तम का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से बनाएगी। कवर्धा के सनातनी निवासियों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या पर श्री रामचंद्र जी की महा आरती एवं माता के भव्य जगराता में समस्त राम भक्त सहपरिवार आमंत्रित हैं ।

 

 

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button