विविध
देश में बढ़ती महंगाई और बेरोज़गारी से आज आम लोग त्रस्त है

कवर्धा -: केंद्र में बैठी भाजपा सरकार जिस तरह से उपभोग के ज़रूरी वस्तुयें पर GST लगा दिया है जिससे लोगो पर आर्थिक भार बढ़ गया है आज रसोई गैस पेट्रोल डीज़ल की बढ़ती कीमतों के कारण जीवन स्तर सीधा असर पड़ रहा है केंद्र की सरकार महंगाई व बेरोज़गारी के चलते फैलवर साबित हुए है भाजपा की सरकार चुनाव के पूर्व जो घोषणा पत्र जारी किया था उसे भूल गया है इन्होंने आम लोगो के साथ वादाख़िलाफ़ी किया है किसानों की आय को दुगुनी करने की बात हो या दो करोड़ युवाओं को प्रति वर्ष नौकरी देने की बात हो आज किसान और युवा समर्थन मूल्य और रोज़गार के लिए सड़को पर आंदोलन कर रही है महिलाओं पर लगातार घटनाएँ बढ़ रही सुरक्षा पर सरकार असफल रही है भाजपा पार्टी व इनके सरकार के चलते धर्म और जाति के बीच खाई बढ़ती जा रही है लोगो में भय का वातावरण है
