कवर्धा,13 अप्रैल 2024। भारत निर्वाचन आयोग के 85 उम्र से अधिक बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में डाक मतपत्र पोस्टल बैलेट से घर बैठें मतदान करने की बड़ी सुविधा दी है। राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कबीरधाम जिले के 166 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता पोस्टल बैलेट से घर बैठे मतदान करने की सुविधा का लाभ लेंगे। उनकी सहमति के आधार पर उनके घर पर पहुंच कर पोस्टल बैलेट से मतदान कराने के लिए आयोग द्वारा अगामी 15 और 16 अप्रैल दो दिन निर्धारित की गई है। पोस्टल बैलेट से इन 166 मतदाताओं का मतदान कराने के लिए 15 अप्रैल को सुबह 6 बजे मतदान दल रवाना होगा। कबीरधाम में डाक मतपत्र से मतदान कराने की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे की उपस्थिति में आज डाक मतपत्र पोस्ट बैलेट से मतदान कार्य में लगे सभी मतदान दलों को आज यहां जिला कार्यालय से सभा कक्ष में अंतिम प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी महोबे ने मतदान दलों को निर्देशित करते हुए कहा कि डाक मत पत्र पोस्टल बैलेट से मतदान कार्य में लगे सभी मतदान दल, माइक्रो आब्जर्वर और वीडियों टीम अपने दायित्वों और कर्तव्यों को गंभीरता से प्रशिक्षण लें। मतदान कार्य से पहले अपने कार्यां का नियमित अभ्यास करते रहे, ताकि मतदान दिवस के दिन कोई त्रुटी ना हो।
डाक मतपत्र पोस्टल बैलेटे के जिला नोडल अधिकारी डॉ मोनिका कौड़ो ने डाक मतपत्र से जुडे सभी कार्यां, दायित्वों और कर्तव्यों को बारिकी से प्रशिक्षण दिया। अंतिम प्रशिक्षण में मतदान दलों को प्रारूप और फार्म भरने से लेकर अन्य आवश्यक कार्यों का पूर्वाभ्यास भी कराया गया।
प्रशिक्षण में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 15 और 16 अप्रैल को डाक मतपत्र के माध्यम से 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता और दिव्यांगजनों को घर पहुंचकर मतदान का कार्य संपादित कराया जाना है। डाक मतपत्र संपादित के दौरान राजनैतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधि, बीएलओ, ग्राम सचिव उपस्थित रहेंगे। समस्त प्रक्रिया की विडियोंग्राफी भी कराई जाएगी। कबीरधाम जिले के 166 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताआेंं ने घर बैठे डाक मतपत्र पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सहमति दी है। राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में 36 मतदाताओं के घर पहुंचकर मतदान कार्य कराया जाएगा, जिसमें 07 दिव्यांग और 29 मतदाता 85 वर्ष से अधिक उम्र के है। पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए 06 रूट बनाएं गए है। इसी प्रकार कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में कुल 130 मतदाताओं के घर पहुंचकर मतदान कार्य कराया जाएगा, जिसमें 39 दिव्यांग और 91 मतदाता 85 वर्ष से अधिक उम्र के है। कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के लिए 15 रूट बनाएं गए है। यहां यह भी बताया गया कि 15 और 16 अप्रैल को डाक मत पत्र से मतदान करने में वंचित मतदाताओं को 18 अप्रैल को दूसरा और अवसर प्रदान किया जाएगा।