कवर्धा -:. हिंदू नव वर्ष उत्सव समिति के द्वारा अपनी संस्कृति अपनी परंपरा को बढ़ाने हेतु वैदिक परंपरा के अनुसार कवर्धा में विगत कई वर्षों से हिंदू नव वर्ष मनाया जा रहा है इस वर्ष भी कवर्धा के सनातनी परिवारों ने हिंदू नव वर्ष भव्य रूप से मनाने हेतु , अपनी तैयारी पूरी कर ली है। विगत दिनों मां महामाया मंदिर में हिंदू समाज का विशाल बैठक का आयोजन किया गया था,। जिसके उपरांत हिंदू नववर्ष उत्सव समिति सदस्य आज खेड़ापति हनुमानजी दादा के मंदिर आमंत्रण कार्ड भेंट करने और पोस्टर विमोचन करने पहुँचे, जहाँ मंदिर के पुजारी श्री चंद्रकिरण तिवारी जी विधि विधान से पूजा कर हनुमानजी दादा के आशीष लेकर हिन्दू नववर्ष के पोस्टर का विमोचन किया!
हिन्दू नववर्ष उत्सव समिति के संयोजक चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि सभी सनातनी हिंदुओं ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष का हिंदू नव वर्ष अत्यंत ही विशाल और भव्य होगा, हिंदू नव वर्ष में पूरे कवर्धा को भगवा तोरणों से सजाया जाएगा, नगर के सभी घरों और दुकानों में भगवा ध्वज फहराया जाएगा, साथ ही 9 अप्रेल को सुबह 9:00 बजे मां महामाया मंदिर से विशाल मोटरसाइकिल में भगवा लेकर कवर्धा के युवा पूरे कवर्धा में भ्रमण करेंगे, जय श्री राम के नारों से पूरा कवर्धा नगर गूंज उठेगा इसके पश्चात मातृशक्ति के द्वारा वीरांगना स्कूटी रैली का भी आयोजन किया गया है,जो दोपहर 3 बजे आरंभ होगी, इसमें कवर्धा शहर की मातृशक्ति हाथ में भगवा और अपने पारंपरिक वेशभूषा में अपनी स्कूटी के साथ पूरे कवर्धा नगर करेंगे यह वीरांगना स्कूटी रैली हर वर्ष की भांति अद्भुत आकर्षण का होगा। इसके पश्चात मां महामाया मंदिर से शाम 5:00 बजे भव्य शोभा यात्रा सौर यात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें मां भारती की दिव्य प्रतिमा को लेकर सनातनी हिंदू परिवार अपने पारंपरिक वेशभूषा में हाथ में भगवा लेकर ,माथे में केशरिया पगड़ी पहन कर शहर की गलियों में निकलेंगे , जिसके स्वरुप की दिव्य होगा ,इस शोभायात्रा में छत्तीसगढ़ का सुप्रसिद्ध धुमाल, डीजे, डंडा नृत्य ,अन्य छत्तीसगढ़ी परंपरा की संस्कृति भी देखने को मिलेगी इस वर्ष भव्य राम मंदिर स्थापना और राम लाल की दिव्य मूर्ति अयोध्या में स्थापित हो गई है,इस हेतु श्री राम जी के दिव्य प्रतिमा भी साथ रहेगी।
हिंदू नव वर्ष हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में कवर्धा के सभी सनातनी हिंदू भाई बहनों से निवेदन है कि, वह अपनी वैदिक संस्कृति के अनुसार अपने घरों पर इस दिन मंगल दीप जलाएं, आम के तोरण द्वार लगाएं ,विशाल रंगोली अपने घर के सम्मुख बनाएं, विशाल भगवा ध्वज अपने घर में फहराए ,अपने इष्ट मित्रों को अपने सनातन पर्व की बधाई दें, अपना हिंदू नव वर्ष पूरे विश्व के लिए मंगलमय हो ऐसी कामना के साथ नववर्ष की तैयारी में पूरा कवर्धा का हिंदू सनातनी परिवार लगा हुआ है ।इस वर्ष का हिंदू नव वर्ष अपने में अद्वितीय और विशाल होगा सभी से निवेदन है कि वह भव्य शोभायात्रा में मोटरसाइकिल रैली में और वीरांगना स्कूटी रैली में अवश्य आवे और अपनी संस्कृति को विश्व पटल पर स्थापित करें।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनहरण कौशिक,राधेश्याम पाली, मनोज ठाकुर,आकाश आहुजा, निलेश जैन,दुर्गेश देवांगन,केदार ठाकुर,श्रीधर जोधपुरी,अजय ठाकुर,सौरभ शर्मा,योगेंद्र ठाकुर,दुर्गेश ठाकुर, भूपेंद्र सिंह,लोकेश सहित समिति के पदाधिकारी शामिल रहे?