कबीरधामकवर्धा

*56 वर्ष संघर्ष और प्रतीक्षा के हुए समाप्त , किसानों के लिए भागीरथ बने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा सुतिया पाठ जलाशय नहर विस्तारीकरण कार्य का हुआ भूमिपूजन*

*खेतों तक पानी पहुचाने 56 वर्ष से संघर्ष कर रहे किसानो का सपना हुआ साकार विजय शर्मा ने चुनाव पूर्व किया अपना वादा निभाया*

 

कवर्धा – सुतिया पाठ जलाशय नहर विस्तार के लिए 56 वर्षो से संघर्ष कर रहे जिले के 28 से अधिक ग्राम वासियों ,किसानो का प्रतीक्षा का समय पूरा हुआ . उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने चुनाव पूर्व किसानो से किये अपने वादे को पूरा करने के किया अथक परिश्रम किया ,जिसके फलस्वरूप 3 हजार हेक्टेयर से अधिक किसानो के खेतों तक बहुत जल्द नहर से पानी पहुचने लगेगा .

लोहारा ब्लाक में स्थित सुतियापाठ जलाशय के निर्माण के बाद भी अपने ही खेतो तक पानी पहुचाने के लिए किसानो को वर्षो प्रतीक्षा करना पड़ा .खेतो तक पानी ले जाने के लिए आन्दोलन करने वाले किसान अब इस धरती पर नही है .वे प्रतीक्षा करते करते दिवंगत हो गए . अब पुराने समय से संघर्ष करने वाले कई युवा से पौढ हो चले है . लोहारा ब्लाक में खेती के लिए पर्याप्त सिचाई साधन न होने के कारण आर्थिक व मानसिक पीढ़ा झेल रहे हजारों किसानो ने *चातक के भाँती सुतिया पाठ जलाशय का पानी अपनी खेतो तक ले जाने के लिए इंतजार करते रहे* इस दौरान उन्होंने 20 दिन तक नदी में खड़े होकर जल आन्दोलन भी किया . कलेक्ट्रेड कार्यालय का आन्दोलन किया,चक्का जाम किया .इस पुरे आन्दोलन में भारतीय किसान संघ ने किसानो की लड़ाई लड़ी .

अपने खेतो तक पानी में पहुचाने में असफल हो चुके किसानो ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में शामिल न होकर मतदान का बहिस्कार करने का निर्णय ले लिया था . तब भारतीय जनता पार्टी के कवर्धा विधानसभा प्रत्याशी विजय शर्मा ने ग्राम विचारपूर जाकर किसानो को लिखित आश्वासन देते हुए कहा था यदि कवर्धा विधानसभा मुझे आशीर्वाद देता है तो किसानो की इस लड़ाई को अपना बनाकर रहूँगा और किसानो के खेतों तक पानी पहुचाकर रहूँगा .किसानो ने इस विषय को अपने घोषणा पत्र में लाने का आग्रह किया था तो मैंने अपने स्थानीय घोषणा पत्र में प्रथम प्राथमिकता पर र इस माँग को घोषणा पत्र में शामिल किया था .
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपने इसी चुनावी वादे ,किसानो के पीड़ा को दूर करने के लिए सरकार से लगातार प्रयाश कर तीन माह में ही कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति करा ली . सुतिया पाठ जलाशय नहर विस्तार कार्य का ग्राम भैंस बोर्ड में विधिवत भूमि पूजन किया गया तथा शनिवार को ही निर्माण कार्य प्रारंभ करा लिया गया . इस दौरान  शर्मा ने ग्राम विचार पुर में वर्चुवली जुड़कर ग्रामीणों को संबोधित किया उन्होंने इस दौरान किसानो को अपने वादे का याद दिलाते हुए कहा चुनाव पूर्व इसी स्थान पर आप सबको मैंने वादा किया था मेरी पहली प्राथमिकता किसानो के खेतो तक नहर से पानी पहुचाने का था . आचार संहिता के चलते किसानो के खेत में पानी पहुचने में 02 माह देर न हो जाये इसलिए स्थानीय जन प्रतिनिधि गण एवं पानी के लिए संघर्ष कर रहे किसानो के हाथो भूमि पूजन करने का निर्णय लिया .

उन्होंने कहा आज का दिन बहुत ही सुखद है मै ईश्वर को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ इस कार्य के लिए उन्होंने मुझे माध्यम बनाया ,कवर्धा विधानसभा के जनता ने मुझे इस स्थान तक पहुचाया जहाँ से मै आपके कुछ काम आ सकूँ .विजय शर्मा ने कहा भारतीय जनता पार्टी की मुख्यमंत्री विष्णुदेव की सरकार किसानो के लिए संवेदनशील है .उन्होंने 28 गाँव के किसानो की समस्या को समझा और 11 करोड़ रूपये से अधिक राशि की सौगात नहर विस्तारीकरण के लिए दिया है .उन्होंने कहा 28 गाँव के किसानो के खेत में पानी पहुचेगा लेकिन 40 से अधिक गाँव में जल स्तर बढेगा इस लाभ भी ट्यूबवेल चलाने वाले किसानो को मिलेगा . उन्होंने क्षेत्र के किसानो को यह कहते हुए बधाई दी जिस दिन नहर से आपके खेतो तक पानी पहुच जायेगा उसी दिन मुझे महसुसू होगा मैंने माँ गंगोत्री में स्नान कर लिया .
कार्यक्रम में ग्राम विचार पुर के ग्राम पटेल शिव कुमार ने कहा वर्षो की प्रतीक्षा पूरी हुई ,आखं ख़ुशी से छलका जा रहा है अनेक हमारे साथी अब इस दुनिया में नहीं है जिनके मेहनत परिश्रम का फल आज मिला .उन्होंने किसानो की ओर से विजय शर्मा का धन्यवाद किया .

भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष डोमन चन्द्रवंशी ने कहा हर वो आन्दोलन जिसके माध्यम से सरकार तक बात पहुचाई जा सके हमने किसानो के साथ मिलकर किया .कई आंदोलनों में विधायक बनने से पूर्व विजय शर्मा ने भी भागीदारी निभाई आज वे उप मुख्यमंत्री है उन्होंने चुनाव पूर्व किये अपने वादे को आज निभाया . किसानो के हित में किये गए इन प्रयाशो के लिए सभी को धन्यवाद .आज का दिन अविस्मरणीय हो गया आशा है जल्द किसानो के खेतो में पानी पहुचेगा ,उन्होंने विजय शर्मा से लोहारा ब्लाक के किसानो के लिए क्षेत्र में एक और शक्कर कारखाना खोलने की माँग रखी.

11 करोड़ से अधिक लागत से सुतिया पाठ नहर विस्तारिकारण योजना का लाभ पीपरटोला ,कल्याणपुर ,खजरी,सिल्हाटी ,बाम्हन टोला ,तिलई भाट ,सिंगारपुर ,खैरबना , दैहान डीह ,रंवीरपुर द्लसाटोला ,रणजीत पुर, पटपर ,डोंगरिया ,वीरेन्द्र नगर सहित दर्जनों गावों को मिलेगा .
भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा महामंत्री संतोष पटेल,उपाध्यक्ष कैलाश चन्द्रवंशी ,परेटन वर्मा,मनीराम साहू ,राम विलास चन्द्रवंशी ,मंडल अध्यक्ष संतोष मिश्रा,सोहन शीवोंपासक ,रौशन दुबे ,ईश्वरी साहू,पालन कौशिक,लक्ष्मी नारायण पटेल,जय नारायण ,सुदेश सिंग ,नेतराम साहू ,संतोष शर्मा,नील कंठ बंजारे ,श्रीमती आशा,श्रीमती जमुना वर्मा,बलराम वर्मा,हरी वर्मा सहित बड़ी संख्या में किसान जन ,ग्रामीण एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे .

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button