
कवर्धा, 21 जून 2025: अज़ीज़ पब्लिक स्कूल, कवर्धा में आज पौधरोपण दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के सभी बच्चों ने शिक्षकों के साथ मिलकर पौधे लगाए। यह कार्यक्रम स्कूल के फाउंडेशन डे के अवसर पर आयोजित किया गया, जिसे यहाँ इंस्पिरेशन डे के रूप में भी मनाया जाता है। 22 जून को आईबी ग्रुप के संस्थापक श्री बहादुर अली सर का जन्मदिन है, जिन्हें स्कूल परिवार एक प्रेरणास्रोत के रूप में देखता है।
आज आईबी ग्रुप देश के 12 से अधिक राज्यों में सक्रिय है और व्यापार के साथ-साथ हज़ारों लोगों को रोज़गार प्रदान कर रहा है। छत्तीसगढ़ में आईबी ग्रुप द्वारा 9 स्कूल संचालित हैं, जिनका उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करके हर क्षेत्र में बच्चों को उत्कृष्ट बनाना है। अज़ीज़ पब्लिक स्कूल कवर्धा भी इसी मिशन का हिस्सा है और शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है और आने वाले वर्षों में यहाँ 9 एवं 10 कि कक्षाएं भी संचालित किये जाने का प्रस्ताव हैं.
इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक हिमांशु तिवारी ने कहा, *”पौधरोपण के माध्यम से हम बच्चों में समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना चाहते हैं। ये बच्चे स्वयं इन पौधों की देखभाल करेंगे, जिससे उनमें प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा का भाव पनपेगा।”* उन्होंने आगे कहा कि यह पहल श्री बहादुर अली सर के दिखाए मार्ग पर चलने का एक छोटा सा प्रयास है, जिन्होंने अपनी मेहनत, लगन और समाजसेवा के बलबूते एक महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किया है।
बहादुर अली सर का जीवन हर वर्ग के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने शिक्षा और समाज कल्याण के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया है। स्कूल का यह प्रयास है कि बच्चे न केवल पेड़-पौधों को लगाएँ, बल्कि उनकी देखभाल करते हुए धैर्य, अनुशासन और पर्यावरण संरक्षण की सीख लें। इस तरह के आयोजन से बच्चों में नेतृत्व क्षमता और सामाजिक सरोकारों की भावना भी मजबूत होती है।
स्कूल कि नवनियुक्त प्राचार्य मति आशा शर्मा ने बताया कि बहादुर अली सर के विजन को आगे बढ़ाते हुए ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। आज लगाए गए ये पौधे भविष्य में हरित वातावरण का निर्माण करेंगे और बच्चों को प्रकृति से जुड़े रहने की प्रेरणा देंगे।
अज़ीज़ पब्लिक स्कूल, कवर्धा
