कबीरधाम जिले में पहली बार शहीदों को नमन कर परिवार जनों को सम्मानित कर वीर शहीदों के याद में “शाहिद कप” क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के कुशल नेतृत्व में दिनांक-15 जनवरी 2024 से दिनांक-26 जनवरी 2024 तक स्वामी करपात्री जी आउटडोर स्टेडियम कवर्धा में आयोजित किया गया।
जिसका शुभारंभ माननीय विजय शर्मा उप.मुख्यमंत्री, गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, मंत्री छ.ग. शासन, विधायक कवर्धा द्वारा 15 जनवरी 2024 को शहीदों को नमन कर शाहिद परिवारों को सम्मानित कर किया गया था।
“शाहिद कप” क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में माननीय राजनांदगाँव सांसद संतोष पांडे, एवं माननीय विधायक पंडरिया भावना बोहरा तथा जिले के सम्माननीय जनप्रतिनिधि/ वरिष्ठ नागरिक गण अधिक संख्या में उपस्थित होकर वीर शहीदों के छायाचित्र पर पुष्प माला अर्पित कर जिले में निवासरत तीन शहिद परिवार जिसमें (1) वीर शहीद आरक्षक नरेन्द्र शर्मा जी जो सन 1971 में बाग्लादेश विभाजन के समय भारत-पाकिस्तान के मध्य हुए युध्द के दौरान दिनांक- 24.11.1971 को दुश्मनों से जंग लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त किया है। वीर शहीद नरेन्द्र शर्मा जी जो भारतीय सेना के राजस्थान रेजिमेंट में दिनांक-11 जनवरी 1971 को सैनिक के पद पर भर्ती हुये थे। जिन्होंने काफी कम उम्र 20 वर्ष की आयु में देश सेवा में शहादत को प्राप्त किया है। वीर शहीद सैनिक नरेन्द्र शर्मा जी जिला कबीरधाम के ग्राम दुल्लापुर के निवासी थे। आज उनका परिवार ग्राम दुल्लापुर में निवास करते है।
(2) वीर शहीद आरक्षक चंद्रसिंह मेरावी दिनांक- 16.05.2005 को जिला नारायणपुर के छोटे डोगर के पास पुलिस पार्टी की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें छ.ग. सशस्त्र बल के आरक्षक चंद्रसिंह मेरावी जी शहीद हो गये। शहीद आरक्षक चंद्रसिंह मेरावी जी ग्राम मरदा पोस्ट चंद्रवारा थाना महराजपुर जिला मण्डला म.प्र. के निवासी थे। शहीद की पुत्री कु० संगीता मेरावी को जिला ईकाई में आरक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है।
(3)वीर शहीद आरक्षक-झल्लू प्रसाद नेवले दिनांक- 16.06.2005 को जिला कोरिया के थाना सेनहत अंतर्गत छ0ग0 सशस्त्र बल दूसरी वाहिनी-सी कंपनी का बल रामगढ़ की ओर रवाना हुआ था, ग्राम दूरीघाट के पास जंगल में पुलिस पार्टी की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गया, उक्त मुठभेड़ में 09 पुलिस जवान घायल तथा छ०स०ब० के आरक्षक झल्लू प्रसाद नेवले जी शहीद हो गये। शहीद आरक्षक झल्लू प्रसाद नेवले जी ग्राम केवलारी पोस्ट भौदा थाना भुआ बिछिया जिला मण्डला म.प्र. के निवासी थे। वीर शहीद के पुत्र जितेंद्र नेवले को जिला सुरजपुर में आरक्षक (अ) के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई है। जो वर्तमान में सम्बधता पर जिला ईकाई कबीरधाम में कार्यरत हैं। जिन्हें आज माननीय सांसद महोदय द्वारा शाल श्रीफल एवं सम्मान राशि प्रदान कर किसी भी प्रकार की समस्या या परेशानी हो तो बेजीचक होकर बताने कहा गया। जिस पर उक्त तीनों शाहिद परिवार के सदस्य गणों द्वारा किसी भी प्रकार की समस्या का ना होना बताया गया।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के नेतृत्व में जिला कबीरधाम में शहीद हुए सेना एवं पुलिस के जवानो के सर्वोच्च बलिदान से प्रेरित होकर उनकी याद को अक्षुर्ण बनाये रखने राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता दिनांक 15.01.2024 से प्रारंभ होकर 26.01.2024 को फायनल मुकाबला जिला कबीरधाम के स्वामी करपात्री जी स्टेडियम प्रांगण में कवर्धा पुलिस और बस्तर पुलिस के बीच खेला गया। क्रिकेट मैच में अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए कबीरधाम पुलिस टीम ने बाजी मारी और शहीद कप को अपने नाम किया। वहीं उप.विजेता रही बस्तर पुलिस की टीम। “शहीद कप” के प्रथम विजेता कवर्धा पुलिस टीम को प्रथम पुरष्कार के रूप में 2,00,000/ रूपये की नगद राशि एवं “शाहिद कप” व उप.विजेता बस्तर पुलिस टीम को 100000/ रुपये की नगद राशि एवं “शाहिद कप” का द्वितीय पुरस्कार एवं बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर, ऑल राउंड बेस्ट, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट फील्डर, एवं अन्य खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि माननीय सांसद राजनंदगाँव संतोष पांडे के द्वारा प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
“शाहिद कप” क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, उप. पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी, रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह, आरक्षक विकास यादव एवं टीम, कबीरधाम जिले के सम्माननीय जनप्रतिनिधि गण, सम्माननीय पत्रकार बंधु गण, (प्रिंट/इलेक्ट्रानिक मीडिया) वरिष्ठ नागरिक गण, एवं अधिक संख्या में शहरवासी महिला/पुरुष/युवक/युवती, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं खिलाड़ी गण अधिक संख्या में उपस्थित होकर शहीदों को नमन कर परिवार जनों को सम्मान देते हुए खिलाड़ियों का जमकर उत्साह वर्धन किया गया।