राम मंदिर में VIP एंट्री के नाम पर साइबर स्कैम
बिलासपुर में मोबाइल पर मैसेज भेजकर डाउनलोड करा रहे ऐप; अलर्ट जारी
22 जनवरी को राम मंदिर में VIP एंट्री कराने के नाम पर साइबर स्कैम चल रहा है। मोबाइल पर लोगों को राम जन्मभूमि गृहसंपर्क अभियान ऐप के नाम से फाइल बनाकर मैसेज भेजा जा रहा है। फाइल को डाउनलोड करते ही लोग ठगी के शिकार हो सकते हैं। बिलासपुर पुलिस ने इस तरह के किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से बचने को कहा है। मैसेज मिलने पर शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।
CSP पटेल ने बताया कि बिना जाने समझे इस तरह के ऐप को डाउनलोड करना जोखिम भरा है। इसमें ऐसे सॉफ्टवेयर भी हो सकते हैं, जो लोगों के पर्सनल डेटा चुरा सकते हैं। इस तरह की लिंक या फाइल से ठग आपके बैंक खाते से ऑनलाइन ठगी कर पैसे भी उड़ा सकते हैं। पुलिस सोशल मीडिया के जरिए लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।
राम मंदिर दर्शन के लिए नहीं है कोई VIP पास व्यवस्था
प्रशिक्षु IPS संदीप पटेल ने बताया कि राममंदिर दर्शन कराने के लिए VIP पास दिलाने जैसी कोई व्यवस्था नहीं है। जिसे भी निमंत्रण मिला है उन्हें आधिकारिक रूप से भेजा गया है। इसके लिए कोई अभियान नहीं चलाया जा रहा ना ही कोई मैसेज भेजा जा रहा।
आस्था के नाम पर एक हफ्ते में 2 बड़ी ठगी
- होटल बुक कराने के बहाने वसूले पैसे
तोरवा में रहने वाले आनंद निर्मलकर अपने दोस्तों के साथ पुरी जाने का प्लान कर रहे थे। उन्होंने इंटरनेट पर पुरी स्थित एक होटल का नंबर सर्च किया। इंटरनेट पर मिले नंबर पर उन्होंने कॉल कर 22 दिसंबर से 27 दिसंबर तक 8 रूम बुक करने के लिए कहा। इस दौरान ठगों ने उन्हें आठ रूम बुक करने की बात कहते हुए एक लाख 52 हजार रुपए ले लिए।
उन्हें भरोसा दिलाने के लिए मोबाइल पर रसीद बुक भी भेजा गया। रसीद देखकर उन्हें धोखाधड़ी की आशंका हुई, तब उन्होंने पुरी में रहने वाले अपने एक परिचित को भेजकर रूम बुकिंग की जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि ठगों ने उन्हें धोखाधड़ी का शिकार बनाया है। उनकी शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।
- युवती ने गंवाए 33 लाख रुपए
सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली 21 वर्षीय युवती बीते कुछ दिनों से परेशान थी। इससे छुटकारा पाने के लिए उसने तंत्र-मंत्र करने वालों का नंबर सर्च किया। वेबसाइट पर मिले नंबर पर कॉल करके युवती ने अपनी परेशानियां बताई। इस पर जालसाजों ने तंत्र-मंत्र के सहारे उसकी सभी परेशानियों का हल करने का आश्वासन दिया।
जालसाजों के झांसे में आई युवती ने अलग-अलग किश्तों में 35 लाख रुपए ठगों को दे दी। इसके बाद भी उसकी परेशानियों का समाधान नहीं हो सका। बाद में धोखाधड़ी की आशंका हुई तो युवती ने पूरे मामले की जानकारी अपने परिजन को दी। शिकायत सरकंडा थाने में की गई है जिस पर पुलिस धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच कर रही है।
इससे जुड़ी और खबर
बिलासपुर के दिव्यांग को मिला रामलला का न्योता:ब्रेल लिपि में तैयार किए रामचरित मानस सहित कई ग्रंथ, अधिकारी बोले- नहीं हो रहा यकीन
बिलासपुर के दिव्यांग उत्तम राव माथनकर अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह शामिल होंगे। देश भर के 75 दिव्यांगों के साथ उन्हें भी जगदगुरु रामभद्राचार्य ने न्योता भेजा है। उत्तमराव के मुताबिक श्रीराम की कृपा है कि उन्हें अयोध्या जाने का मौका मिला है। शासकीय ब्रेल प्रेस में कार्यरत दृष्टिबाधित सांख्यिकी अधिकारी और उनकी टीम ने रामचरित मानस सहित कई धार्मिक ग्रंथों को ब्रेल लिपि में तैयार किया है।