विविध

प्रत्येक नागरिक, बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी का बनाए स्वास्थ्य कार्ड – कलेक्टर

कलेक्टर ने डॉ खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना की प्रगति की समीक्षा की

 

कवर्धा, 27 मई 2023। स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ से जोड़ने के लिए जिले के प्रत्येक नागरिक, बच्चें से लेकर बुजुर्ग जो अब तक इस योजना की पात्रता से वंचित है, ऐसे सभी को राज्य शासन की स्वास्थ्य सेवाएं वाली महत्वपूर्ण योजना डॉ खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना से जोड़ा जाएगा।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज यहां स्वास्थ्य विभाग और कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक वीएलई की संयुक्त बैठक लेकर राज्य शासन की स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण योजना डॉ खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना की प्रगति की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने इस योजना के अंतर्गत आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना की प्रगति की जानकारी ली। उन्होने बैठक में जिले के प्रत्येक नागरिक, बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इस योजना से जोड़ने के लिए सभी का प्राथमिकता में कार्ड बनाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन की स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी हुई लोककल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। इसलिए प्रत्येक नागरिकों के पास इस आयुष्मान कार्ड होना चाहिए। उन्होने ग्राम पंचायतों में संचालित कॉमन सर्विस सेंटर के बीएलई को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों में पहुंच कर सभी का कार्ड बनाए। उन्होने इसके लिए संबंधित ग्राम सचिव, स्वास्थ्य मितानिन, पंच-सरंपच एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की मदद भी ले सकते है। उन्होने घर-घर पहुंच कर सभी का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस अभियान की नियमित मॉनिटरिंग करने और जिन-जिन गांवों में कार्ड बनाने में कोई परेशानी हो रही होगी उसे दूर करने के लिए निर्देशित किया हैं। उन्होने ईडीएम, सीएससी जिला प्रबंधक और जिला कार्यक्रम समन्वय को आवश्यक निर्देश दिए है। बैठक में सीएचएमओ डॉ सुजॉय मुखर्जी, जिला कार्यक्रम समन्वय श्री सैययद असलम अली, ईडीएम श्री देवेश सिंह, सीएसएी जिला प्रबंधक राहूल सोनी एवं समस्त वीएलई उपस्थित थे।

विकट परिस्थितियों के लिए स्वास्थ्य कार्ड होना बहुत जरूरी- कलेक्टर

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कहा किसी परिवार के सामने ऐसी नौबत कभी ना आए, पर आए तो प्रत्येक परिवार और प्रत्येक नागरिकों के पास अपना स्वयं का आयुष्मान कार्ड होना चाहिए। इससे जरूरतमंद लोगों को उपचार कराने में बहुत मदद मिलती है। ऐसे कई प्रकरण देखने और सुनने में आता है कि ऐसे विकट परिस्थितियों में उपचार के लिए कोई साथ नहीं देते तो ऐसे स्थिति में यह योजना जरूरतमंद लोगों के लिए संजीवनी साबित होता है। इसलिए मै जिले के प्रत्येक नागरिकों से आग्रह करता हूं कि आज ही अपने गांव व अपने गांव के समीप संचालित कॉमन सर्विस सेंटर पहुंच कर वीएलई के पास पहुंच कर निःशुल्क अपना आयुष्मान भारत कार्ड बनाए। डॉ खूबचंद स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत बीपीएल हितग्राही को उपचार के लिए 5 लाख रूपए, एपीएल को 50 हजार और मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के तहत 20 लाख रूपए उपचार के लिए देने का प्रावधान है।

जिले के लाखों परिवारों के लिए सहारा बना यह योजना

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने डॉ खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना की प्रगति की समीक्षा की। सीएमएचओ डॉ सुजॉय मुखर्जी ने बताया कि 1 जनवरी 2020 से राज्य में डॉ खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना संचालित है। जिसमें आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य एवं मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना शामिल है। जिले में इस योजना का बेहतर कियान्वयन किया जा रहा है। जरूरतमंद लोगों का उपचार के लिए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 52 मरीजों को एक करोड़ 8लाख 72 हजार 202 रूपए प्रदान किया गया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में एक लाख दो हजार 13 मरीजों को एक अरब 25 करोड़ 16 लाख 66 हजार 107 रूपए तक का उपचार प्रदान किया गया है। इस योजना के तहत दो लाख 66 हजार 724 राशन कार्डधारी परिवार पात्र है, तथा उस कार्ड में अंकित सभी सदस्यों का कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है,ताकि उन्हे इस योजना का लाभ विशेष परिस्थितियों में मिल सके।

Advertisement Advertisement 2 Advertisement 3 Advertisement 4

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button