– हितग्राहियों को उज्जवला गैस कनेक्शन व आयुष्मान कार्ड का किया वितरण।
कवर्धा – ग्राम अमलीडीह व समनापुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगमन हुआ। इस यात्रा में मुख्य रूप से राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय शामिल हुए।
सांसद संतोष पांडेय ने कार्यक्रम स्थल में लगे निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सहित विभिन्न शासकीय विभाग के पंडालों का निरीक्षण किया। आवश्यक जानकारी ली। हितग्राहियों से मुलाक़ात की। सांसद संतोष पांडेय ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंशानुरूप विकसित भारत के संकल्प को लेकर निकली विकसित भारत संकल्प यात्रा को लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। गांव-गांव में पहुंच रही मोदी की गारंटी की गाड़ी लोगों का विश्वास बढ़ा रही है। हितग्राहीगण केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी व लाभ ले रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी सभी वर्गों की चिंता करते हुए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रहे हैं।
उन्होंने केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इस यात्रा में सभी लोगों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने व शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। सांसद ने हितग्राहियों व ग्रामीणों के साथ बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव उद्बोधन सुना। सांसद पांडेय ने विभिन्न हितग्राहियों को उज्जवला गैस कनेक्शन व आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य व पूर्व अध्यक्ष रामकुमार भट्ट, भाजपा के जिला महामंत्री व सांसद प्रतिनिधि संतोष पटेल, जनपद पंचायत के सांसद प्रतिनिधि दिनेश चंद्रवंशी, जनपद उपाध्यक्ष वीरेंद्र साहू, मंडल अध्यक्ष चंदन पटेल, कवर्धा शहर मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय, अमलीडीह सरपंच यशवंत राजपूत, समनापुर सरपंच, अमलीडीह उपसरपंच जगमोहन पटेल, योगाचार्य लेखूराम जी, पंचगण, कार्यकर्तागण, विभिन्न विभाग के अधिकारी, कर्मचारीगण सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।
