
ग्राम पंचायत चिल्फी द्वारा नेशनल हाईवे-30 के चिल्फी रोड किनारे फैले कचरे की व्यापक सफाई कराई गई। इस अभियान के तहत सड़क किनारे जमा प्लास्टिक कचरा, घरेलू अपशिष्ट एवं अन्य गंदगी को एकत्र कर सुरक्षित तरीके से निस्तारित किया गया।
सफाई कार्य का उद्देश्य हाईवे किनारे स्वच्छता बनाए रखना, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना तथा राहगीरों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना रहा। ग्राम पंचायत चिल्फी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर कचरा न फैलाएं और स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी निभाएं।
ग्राम पंचायत ने सभी से स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में सक्रिय सहभागिता करने का आग्रह किया है, ताकि गांव और आसपास का क्षेत्र स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बना रह सके।





