कवर्धाः- हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कसौंधन गुप्ता समाज के द्वारा गुप्ता समाजिक भवन में महर्षि कश्यप ऋषि की जयंती पर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर आरती पुजन व भोग लगाकर हमारे आराध्य महर्षि कश्यप की भव्य शोभा यात्रा अनुशासन का कडाई से पालन करते हुए बाजा गाजा डिजे भक्ति गीत राम धुनी व महिलाओं के द्वारा जस गीत गाती हुई। फटाका के साथ कवर्धा के प्रमुख मार्ग युनियन चौक, राज महल चौक, सिघ्नल चौक, गुरूनानक गेट, सराफा लाइन होते हुए समाजिक भवन पहुचे। तत्पश्चात सल्पाहार एवं रात्रि भोज का कार्यक्रम हुआ। शोभा यात्रा में गुप्ता समाज के अध्यक्ष गीता शरण गुप्ता के मार्ग दर्शन में समाज के पदाधिकारी रामअवतार गुप्ता, ओमकार गुप्ता, शिवराम गुप्ता शिव गुप्ता जगदीश गुप्ता भागवत गुप्ता संदीप गुप्ता ब्रजेश गुप्ता, मातृशक्ति नम्रता मोदी, पुष्पादेवी, अनिता दानी, गायत्री गुप्ता, पुनम गुप्ता, सुलेखा गुप्ता, सुनिता गुप्ता, एवं गुप्ता समाज के सभी बंधु बांधव, मातृशक्ति, युवा साथी सभी उपस्थित रहें।