कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र को पूर्णता अपराध मुक्त बनाने हेतु असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही करने निर्देशित करते हुये जुआ , सट्टा , अवैध शराब बिक्री, अवैध गाँजा बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाते हुए असामाजिक तत्वों पर उचित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर अति 0 पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर तथा उप पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी के कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक सुदर्शन सिंह ध्रुव के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम तैयार कर अवैध मादक पदार्थ के संबंध में पतासाजी किया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस टीम को मुखवीर से सूचना मिला कि ग्राम झिरना नर्मदा चरडोंगरी रोड में एक व्यक्ति द्वारा अवैध मादक पदार्थ गाँजा का बिक्री कर रहा है। कि सुचना पर तस्दीक पर उपनिरी 0 रजनीकांत दीवान को हमराह स्टाप के साथ मुखवीर के बताए स्थान पर रवाना किया गया। जहां आरोपी नंदकुमार वैष्णों पिता गोविंद वैष्णों उम्र 62 साल साकिन ग्राम झिरना नर्मदा चरडोंगरी रोड थाना पिपरिया जिला कबीरधाम (छ.ग.) के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गाँजा, इलेक्ट्रानिक तौलक एवं पालीथीन खाली कागज पुडिया व गाँजा विक्री की नगदी रकम को गवाहों के समक्ष जप्त कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए बरामद गाँजा का तौल करने पर उक्त बरामद गाँजा 02 किलो, किमती करीब 20,000 रू. व नगदी रकम 10500/ रू. कुल जुमला कीमती 30500/ रूपये को जप्त किया जा कर NDPS ACT . के प्रावधानों के अंतर्गत सम्पूर्ण कार्यवाही कर आरोपी नंदकुमार वैष्णों पिता गाविंद वैष्णों उम्र 62 साल साकिन ग्राम झिरना नर्मदा चरडोंगरी रोड थाना पिपरिया जिला कबीरधाम (छ.ग.) को गिरफ्तार कर आज दिनांक 02.12.23 को माननीय न्या ० में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक सुदर्शन सिंह ध्रुव के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से उनि रजनीकांत दीवान , जयराम यादव आर ० हेमंत शर्मा , नारायण पटेल , तोरन कश्यप , श्यामनारायण जांगडे , मनोज टण्डन , दिनेश चन्द्रवंशी म० आर० सीता चन्द्रवंशी, चालक आर0 628 हितेश टंडन का सराहनीय योगदान रहा है ।