छत्तीसगढ़रायपुर

पुलिस और सेक्टर अधिकारियों की संयुक्त बैठक*

अधिकारियों को भ्रमण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने दिए निर्देश*

 

  • 1✔️ विधानसभा निर्वाचन 2023*

    दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, एसपी रामगोपाल गर्ग और आब्जर्वर ने आज सेक्टर अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर निर्वाचन संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, नगर निगम आयुक्त व अपर कलेक्टर रोहित व्यास, उप जिला निर्वाचन अधिकारी बजरंग दुबे सहित जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर उपस्थित थे। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने कहा कि सेक्टर अधिकारी संबंधित पुलिस अधिकारी के साथ संयुक्त क्षेत्र भ्रमण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारी को संबंधित क्षेत्र का सम्पूर्ण जानकारी होना चाहिए। इसी प्रकार अपने सेक्टर से लगे हुए दूसरे सेक्टर के भी सेक्टर अधिकारी से समन्वय बनाकर रखें। ताकि भ्रमण के दौरान संबंधित क्षेत्र के घटना की जानकारी उन्हें दिया जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी संबंधित क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की व्यवस्था से वाकीफ हो जाएं। मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी, शौचालय आदि की समुचित प्रबंध हो, यह सुनिश्चित किया जाए। मतदान केन्द्र में कोई भी दिक्कत आने पर आरओ एवं माइक्रो आब्जर्वर से बात करने को कहा। उन्होंने बताया कि मतदान दिवस 100 मीटर के एरिया में मतदाता के अलावा दूसरे व्यक्ति नहीं रहेंगे, इस पर अधिकारी विशेष ध्यान देंगे। पोलिंग बूथ में किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो पुलिस कंट्रोल रूम मोबाइल नम्बर 9479192099 पर सम्पर्क कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र में मॉक पोल समय से पहले ई.व्ही.एम.-वी.वी.पेट कनेक्ट करने की प्रक्रिया पूरी हो जानी चाहिए। सेक्टर अधिकारी रूट चार्ट के आधार पर मतदान केन्द्र का निरीक्षण करें। निर्धारित रूट चार्ट के आधार पर ही मतदान दलों का वाहन जाएगी और उसी मार्ग से वापस भी होगी। कौन सी वाहन को किस रूट से जाना है, मार्ग अवलोकन कर लिया जाए। मतदान दलों को मानस भवन, साईंस कॉलेज व पॉलीटेक्नीक दुर्ग से सामग्री वितरण किया जाएगा। सेक्टर अधिकारी सामग्री वितरण के दिन संबंधित मतदान दलों से संपर्क स्थापित करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव हो, इसके लिए सेक्टर अधिकारी आयोग के सभी दिशा-निर्देश भली-भांति अध्ययन कर लेवें। पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया में सेक्टर और पुलिस अधिकारियों को सतर्क होकर काम करना है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पुलिस विभाग एवं अन्य विभागों के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को शत्-प्रतिशत मतदान में भाग लेना है, इस हेतु वे पोस्टल बैलेट हेतु आवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित कर लें। निर्वाचन कार्य के लिए बताए गए सभी प्रकार की निर्देशों और आदेशों से भली-भांति व रू-ब-रू होकर निर्वाचन कार्य को संपन्न कराना है। उन्हांेने सभी मतदान अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए निर्वाचन कार्य के सफलतापूर्वक संपादन में अपनी सार्थक उपयोगिता साबित करने कहा✔️

2✔️ विधानसभा निर्वाचन 2023*
मतदान दल के अधिकारियों को मतदान सामग्री वितरण केंद्र में सुबह 6 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य*
दुर्ग मतदान दल में लगे सभी पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 02, एवं 03 को सामग्री वितरण 16 नवंबर 2023 को सुबह 6 बजे वितरण केन्द्र 63- दुर्ग ग्रामीण एवं 67- अहिवारा शासकीय पालिटेक्निक कालेज दुर्ग में, 62- पाटन, 64-दुर्ग शहर, 68- साजा (आंशिक), 69- बेमेतरा (आंशिक) मानस भवन दुर्ग में तथा 65- भिलाई नगर, 66- वैशालीनगर शास. विश्वनाथ यादव तामस्कर, स्ना. स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग (साईस कॉलेज) में की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जयसवाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी अधिकारियों को अनिवार्यतः अपनी उपस्थिति देकर अपने दल क्रमांक प्राप्त कर दल एवं सेक्टर अधिकारी से परिचय प्राप्त करने को निर्देशित किया गया है✔️

3✔️विधानसभा निर्वाचन 2023*
राजनीतिक दल प्रस्तुत करेंगे पार्टी फण्ड, वार्षिक लेखा परीक्षण एवं निर्वाचन व्यय संबंधी रिर्पोट
दुर्ग,। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत भारत सरकार, वित्त मंत्रालय, राजस्व विभाग, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के निर्देशानुसार समस्त राजनीतिक दलों को पारदर्शिता के तहत पार्टी फण्ड, वार्षिक लेखा परीक्षण रिपोर्ट एवं निर्वाचन व्यय संबंधी निर्धारित प्रपत्र में तैयार कर रिपोर्ट प्रति वर्ष आयोग को प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले के समस्त राजनीतिक दलों को कार्यवाही हेतु कहा गया है✔️

4✔️विधानसभा निर्वाचन 2023*
समन्वय बनाकर निर्वाचन कार्य में सहभागिता प्रदान करें-प्रेक्षक*
-माइक्रो आब्जर्वरों का प्रशिक्षण संपन्न*
दुर्ग । विधानसभा चुनाव के मद्देनजर माइक्रो आब्जर्वरों को प्रशिक्षण दिया गया। सभी माइक्रो आब्जर्वर को चुनाव कार्य के सुचारू रूप से संचालन हेतु अपने दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए गये। प्रेक्षकों ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 अन्तर्गत निर्वाचन की प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। आप सभी की ड्यूटी माइक्रो आब्जर्वर के रूप में लगाई गई है तो अपने क्षेत्र में समन्वय बनाकर निर्वाचन कार्य में सहभागिता प्रदान करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान प्रक्रिया के दौरान क्या-क्या किया जाना है, क्या सावधानी बरती जानी है, कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेज की प्रतिपूर्ति की जानी है, इसकी संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतायी गई जानकारी और बारीकियों को गंभीरतापूर्वक सुनने, समझने एवं पालन करने कहा। मतदान प्रक्रिया के दौरान बरती जाने वाली सभी प्रकार की सावधानी और की जानी वाली प्रक्रियाओं की विस्तारपूर्वक से जानकारी दी गई। मॉकपोल, मतदान के पूर्व, मतदान के दौरान एवं मतदान समाप्ति के उपरांत भरी जाने वाली दस्तावेज के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में माइक्रो आब्जर्वर द्वारा किये जाने वाले कार्यों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने माइक्रो आब्जर्वर द्वारा 18 विभिन्न बिंदुओं में दी जाने वाली फीडबैक रिपोर्ट के बारे में अवगत कराया गया। इसमें माइक्रो ऑब्जर्वर का नाम, पदनाम, आवंटित मतदान केन्द्र का नाम व नंबर, मतदान केन्द्र पर पहुंचने का दिनांक एवं समय, पीठासीन अधिकारी का नाम, कुल मतदाताओं की सूची, बनावटी मतदान समय, चुनाव प्रारंभ होने का समय, मतदान केन्द्र में सेक्टर अधिकारियों का भ्रमण मतदान केन्द्र में किसी प्रकार की हिंसा व वाद-विवाद की स्थिति, हर दो घंटे में मतदान प्रतिशत की जानकारी, मतदान दिवस में शाम 5 बजे पंक्तिबद्ध खड़े मतदाताओं की संख्या, शाम 5 बजे के बाद वोट डाले गए मतदाताओं की संख्या तथा वहां मतदान का प्रतिशत आदि के बारे में अवगत कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में माइक्रो आर्ब्जवरों को मतदान स्थल पर तैयारी ईव्हीएम, बैलेट यूनिट, मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं अन्य मतदान अधिकारियों के कार्य, मतदाता पर्ची, मतपत्र लेखा तथा मॉकपोल, वीवीपैट में 50 वोट मॉक पोल कराने की कार्यवाही के पश्चात सीआरसी, सीलिंग की कार्यवाही, डाक मतपत्र, आदि की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया गया। इनमें कहीं भी किसी प्रकार की त्रुटि व कमी के बारे में तत्काल जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। प्रेक्षकों ने कहा कि दुर्ग जिले के अधिकांश मतदान केन्द्रों का हम लोगों ने अवलोकन किया है। किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। निर्वाचन कार्य में आप अकेले नहीं हैं, आपके साथ पूरी टीम है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को शत्-प्रतिशत मतदान में भाग लेना है, इस हेतु वे पोस्टल बैलेट हेतु आवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित कर लें। बैठक में अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, श्रीमती योगिता देवांगन, नगर निगम आयुक्त व अपर कलेक्टर रोहित व्यास, उप जिला निर्वाचन अधिकारी बजरंग दुबे सहित जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर उपस्थित थे✔️

5✔️ विधानसभा निर्वाचन-2023*
भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रेक्षकों और सीईओ ने किया निर्वाचन की तैयारियों का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*
*मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले और विशेष प्रेक्षकों ने किया रायगढ़ और महासमुंद जिले का दौरा, निर्वाचन की तैयारियों का लिया जायजा*
रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विशेष प्रेक्षकों और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने द्वितीय चरण के मतदान के पूर्व रायगढ़ एवं महासमुंद जिले के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की। विशेष सामान्य प्रेक्षक श्री धर्मेन्द्र एस. गंगवार, विशेष पुलिस प्रेक्षक अनिल कुमार शर्मा, विशेष व्यय प्रेक्षक राजेश टूटेजा और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने रायगढ़ एवं महासमुंद जिला मुख्यालयों में बैठक कर निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान मतदान केन्द्रों का भी दौरा किया और मतदान दिवस पर मतदाताओं के सुविधाजनक मतदान के लिए की गई तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त संबंधित जिलों के सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक, संबंधित जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी भी उपस्थित थे। विशेष प्रेक्षक धर्मेंद्र एस. गंगवार, राजेश टूटेजा एवं अनिल कुमार शर्मा ने रायगढ़ और महासमुंद जिले में सभी मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की जानकारी लेने के साथ ही संवेदनशील मतदान केंद्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने को कहा। उन्होंने बैठक में सी-विजिल में आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के मामलों के निराकरण के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने एफएसटी, वीवीटी, एसएसटी, सी-विजिल, एमसीएमसी टीम, कंट्रोल रूम के संबंध में भी जानकारी ली। प्रेक्षकों ने मतदान की समयबद्ध जानकारी प्रदान करने के लिए नियुक्त माइक्रो आब्जर्वरों के कार्यों की भी जानकारी ली। उन्होंने मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान बीएलओ से चर्चा कर मतदान पर्ची के वितरण के बारे में पूछा।
विशेष प्रेक्षकों और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दोनों जिलों में संचालित मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की भी जानकारी ली और शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरी क्षमता से कार्य करने को कहा। उन्होंने रायगढ़ और महासमुंद जिलों में स्वीप गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि मतदान के लिए जन-जागरूकता ही लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने मतदाताओं को स्वतंत्र, निर्भीक और निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रलोभन एवं भय रहित मतदान सुनिश्चित करना ही हमारा लक्ष्य है।

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button