पंडरिया विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी भावना बोहरा ने आज रणवीरपुर में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, भाजपा छत्तीसगढ़ के प्रदेश सहप्रभारी नितिन नबीन, बिहार के पूर्व मंत्री राणा रणधीर सिंह, कबीरधाम जिला अध्यक्ष अशोक साहू सहित पंडरिया विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, मोर्चा व प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में भावना दीदी की गारंटी सेवा संकल्प पत्र का विमोचन किया.
इस दौरना उन्होंने भाजपा रणवीरपुर मंडल के अंतर्गत ग्राम गोरखपुर, सिंघौरी, गैंदपुर, बंधी, दानी घटोली, बगदई, मोहतरा, सेमरिया, खैरझिटी, मुंगेलीडीह, गोछिया,पेंड्री, भाटकुंडेरा,बाजार चारभाठा, सिंघनपुरी, नेवासपुर, रमपुरा, दनिया, धनेलीडीह, गांगीबहरा, उड़ियाकला, उड़ियाखुर्द, बनिया, दनियाखुर्द, बिरनपुर, खपरी, राजपुर एवं टाटीकसा में जनसंपर्क किया और 7 नवम्बर को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक संख्या में भाजपा को मतदान करने की अपील की. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस सेवा संकल्प पत्र की गारंटी हमारे समृद्ध पंडरिया के सपने को साकार करेगी. आप सभी के सहयोग से हम आने वाले समय में इन सभी संकल्पों को जरुर पूरा करेंगे.मैं आप भी आग्रह करती हूँ कि हमारे इस कर्तव्यपथ में कदम से कदम मिलाकर साथ में आगे बढ़ें और पंडरिया को कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार से मुक्त करने में भारतीय जनता पार्टी को चुनें.
भावना बोहरा ने कहा कि इस सेवा संकल्प पत्र में हर वर्ग की उम्मीदें हैं. हर वर्ग के सपने हैं। मेरा पंडरिया परिवार अपने हर लक्ष्य में सफलता प्राप्त करे, इसी कामना के साथ पंडरिया की बेटी परिवर्तन करके दिखाएगी। हर वर्ग के जीवन में खुशहाली का संकल्प पूरा करना ही मेरा ध्येय है. अपने संकल्प के साथ मैंने जिला पंचायत सदस्य के रूप में राजनीति का मार्ग चुना जिसमें क्षेत्र के मेरे परिवारजनों ने अपने अपार समर्थन से मुझे रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाया। एक वह क्षण था आज यह क्षण है जो मुझे हमेशा अपने क्षेत्र एवं उसमें निवासरत मेरे लाखों परिवारजनों की सेवा, सुरक्षा,समाधान तथा समस्याओं को दूर कर उनकी आकाँक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रेरणा प्रदान करती रहेगी.मैं आश्वस्त करती हूँ कि आप सभी के विश्वास के प्रति मैं पूरे समर्पण और निष्ठा के साथ अपने दायित्वों की पूरा करने के लिए पुरजोर मेहनत करुँगी.ग्रामवासियों ने भी उनका भव्य स्वागत किया और भावना बोहरा को जीत का आशीर्वाद प्रदान किया.