कबीरधामकवर्धा

पंडरिया और कवर्धा विधानसभा के 420 दिव्यांग और अस्सी वर्ष से उपर बुजुर्ग दिव्यांग मतदाताओं ने घर बैठे किया मतदान

दोनो विधानसभा के दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक बुजुर्ग मतदाता के घरों तक पहुचने के लिए बनाएं गए थे 33 मतदान दल

भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा जारी समय सारणी के मुताबिक कबीरधाम जिले के पंडरिया और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के चालीस प्रतिशत से उपर दिव्यांग और अस्सी वर्ष से उपर बुजुर्ग दिव्यांग मतदाताओं का मतदान दल के द्वारा  स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया गया। आयोग के अनुपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय के निर्देश पर दोनो विधानसभा के 450 दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक बुजुर्ग मतदाताओं के लिए 33 रूट में 33 मतदान दल रवाना किया गया था। 30 और 31 अक्टूबर को 420 दिव्यांग और अस्सी वर्ष से उपर बुजुर्ग दिव्यांग मतदाताओं ने घर बैठे अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया। 30 मतदाताओं ने मतदान नहीं कर पाएं। मतदान नहीं करने वाले 30 मतदातओं में 15 मतदाता की मृत्यु और 15 मतदाता अनुपस्थित पाएं गए। अनुपस्थित मतदाताओं को मतदान के लिए सूचना दी गई है। 02 नवंबर गुरूवार को अनुपस्थित मतदाताओं को पुनः मतदान कराया जाएगा।

दोनो विधानसभा में डाकमत पत्र द्वारा किए गए मतदान की जानकारी इस प्रकार है

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने बताया कि पंडरिया और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में कुल 450 दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक बुजुर्ग मतदाताओं ने घर बैठे मतदान करने की सहमति दी थी। इसमें 80 वर्ष से अधिक 369 बुजुर्ग और 81 दिव्यांग मतदाता शामिल है। इसके लिए 33 रूट के लिए 33 मतदाल दल का रवाना किया गया। इन 450 मतदाताओं में 420 मतदाताओं ने घर बैठे मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें 80 वर्ष से अधिक 342 बुजुर्ग और 78 दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें 30 मतदाताओं ने मतदान नहीं कर पाएं। मतदान नहीं करने वाले 30 मतदातओं में 15 मतदाता की मृत्यु और 15 मतदाता अनुपस्थित पाएं गए। अनुपस्थित मतदाताओं को मतदान के लिए सूचना दी गई है।

विधानसभा पंडरिया

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया में कुल 159 मतदाता है, इसमें  80 वर्ष से अधिक 129  और 30 दिव्यांग मतदाता शामिल है। डाक मतपत्र के माध्यम से 30 और 31 अक्टूबर को कुल 148 मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें 80 वर्ष से अधिक 120 मतदाता और 28 दिव्यांग मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के लिए 11 मतदाता मतदान के लिए शेष बचे हुए है। इनमें 06 की मृत्यु हो गई है और 05 को मतदान के लिए सूचना दी गई है।
पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को कुल 58 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता के लिए मतदान दल रवाना किया गया था। इसमें 80 वर्ष से अधिक 43 मतदाता और 15 दिव्यांग मतदाता शामिल है। इन मतदाताओं में 51 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 07 लोग मतदान नहीं कर पाए। इन सात लोगों में 05 की मृत्यु और 02 मतदाता अनुपस्थित पाएं गए। इन 02 अनुपस्थित मतदाताओं को मतदान के लिए सूचना दी गई है।
इसी प्रकार 31 अक्टूबर को कुल 101 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता के लिए मतदान दल रवाना किया गया था। इसमें 80 वर्ष से अधिक 86 मतदाता और 15 दिव्यांग मतदाता शामिल है। इन मतदाताओं में 97 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 05 लोग मतदान नहीं कर पाए। इन पांच लोगों में 01 की मृत्यु और 04 मतदाता अनुपस्थित पाएं गए। इन 04 अनुपस्थित मतदाताओं को मतदान के लिए सूचना दी गई है।

विधानसभा कवर्धा

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा में कुल 291 मतदाता है, इसमें  80 वर्ष से अधिक 240 और 51 दिव्यांग मतदाता शामिल है। डाक मतपत्र के माध्यम से 30 और 31 अक्टूबर को कुल 272 मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें 80 वर्ष से अधिक 222 मतदाता और 50 दिव्यांग मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के लिए 19 मतदाता मतदान के लिए शेष बचे हुए है। इनमें 09 की मृत्यु हो गई है और 10 मतदाताओं को मतदान के लिए सूचना दी गई है। मतदान 02 नवंबर को होगा।
कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को कुल 127 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता के लिए मतदान दल रवाना किया गया था। इसमें 80 वर्ष से अधिक 117 मतदाता और 10 दिव्यांग मतदाता शामिल है। इन मतदाताओं में 116 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 11 लोग मतदान नहीं कर पाए। इन 11 लोगों में 05 की मृत्यु और 06 मतदाता अनुपस्थित पाएं गए। इन 06 अनुपस्थित मतदाताओं को मतदान के लिए सूचना दी गई है।
इसी प्रकार 31 अक्टूबर को कुल 164 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता के लिए मतदान दल रवाना किया गया था। इसमें 80 वर्ष से अधिक 123 मतदाता और 41 दिव्यांग मतदाता शामिल है। इन मतदाताओं में 156 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 08 लोग मतदान नहीं कर पाए। इन 08 लोगों में 04 की मृत्यु और 04 मतदाता अनुपस्थित पाएं गए। इन 04 अनुपस्थित मतदाताओं को मतदान के लिए सूचना दी गई है।

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button