कवर्धा – भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता कर पूर्व विधायक सियाराम साहु ने कटंगी कला में बीट गार्ड द्वारा ग्रामीणों पर दबाव बनाये जाने के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दो दिन पूर्व कवर्धा विधानसभा में जो मामला सामने आया है वह निंदनीय है ऐसे मामले पर स्वत: सज्ञान लेकर निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी को कार्यवाही करनी चाहिए |
उन्होंने बताया कि ग्राम कटंगी कला में 18 तारिक को तकरीबन 11 बजे कटंगी बीट का वन कर्मी गावं आता है और कहता है मो. अकबर जो वन मंत्री है उन्हें वोट करें अन्यथा ग्रामीणों को शासन से प्राप्त वन पट्टा फर्जी कहकर निरस्त किया जायेगा . इस वक्तब्य से ग्रामीणों में भय का माहौल है वे जिन्हें चुनना चाहते है उन्हें मत न देकर दबाव में मतदान करेंगे | यह एक प्रकार से लोकतंत्र की हत्या है .उन्होंने कहा हम भी 15 वर्षो तक सरकार में रहे पर निर्वाचन हमेशा निष्पक्ष हुआ . इस पुरे मामले में कटंगी कला के ग्रामीणों ने मीडिया के समक्ष भी अपनी बात रखी है . कल से ग्रामीणों का वीडियो भी शोसल मिडिया में वायरल है किन्तु अब तक निर्वाचन विभाग मौन है यह दुर्भाग्य पूर्ण है . आचार संहिता उल्लघन से जुड़ा यह गम्भीर उल्लघंन है जहाँ बलपूर्वक दबाव बनाकर मत परिवर्तन की कोशिश की जा रही है ,इस तरह के गम्भीर अपराध और आरोप की तुरंत जाँच कर सबंधित अधिकारी या कर्मी पर कार्यवाही सुनिश्चित कर सार्वजानिक करना चाहिए . ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न घटे .
उन्होंने राजनितिक टिपण्णी करते हुए कहा यदि जनता के ऊपर कांग्रेस प्रत्याशी मो. अकबर को भरोषा नही रहा .या 5 साल जो दबाव की राजनीति की उसके परिणाम से डर लग रहा है .तो अपने डर का सार्वजनिक उदघोस करे . छोटे छोटे कर्मचारियों पर दबाव बनाकर इस तरह की राजनीति करना अशोभनीय है .
उन्होंने ग्राम सिवनी कला के ग्रामीणों के आरोप का भी जिक्र किया .सिवनी कला में बीएलओ के जानकारी के बगैर मतदाता सूची में वहां निवास न करने वालो का नाम जोडा गया है . उन्होंने कहा हमारे विधिक प्रकोष्ट ने लिखित शिकायत की है लेकिन आज पर्यन्त कोई जवाब तलब निर्वाचन विभाग ने नही किया . क्या निर्वाचन विभाग भी शासन के दबाव में काम कर रही है .
प्रेस वार्ता में भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा ,कवर्धा विधानसभा प्रभारी राजेन्द्र वैष्णव ,जिला अध्यक्ष अशोक साहू ,महामंत्री संतोष पटेल ,उपाध्यक्ष जसविंदर बग्गा सिवनी व कटंगी कला के ग्रामीण उपस्थित रहे . ग्रामीणों ने भी मिडिया के समक्ष अपनी बात रखी .