कवर्धा -भारतीय जनता पार्टी के कवर्धा विधानसभा प्रत्याशी विजय शर्मा आज पूरे विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ एक रैली के रूप में कलेक्ट्रेट जाकर अपना नामांकन करेंगे. नामांकन रैली के पहले पुराना मंडी परिसर में कार्यकर्ताओं की एक विशाल सभा होगी जिसे असम के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा संबोधित करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक साहू ने बताया कि पूरे कवर्धा विधानसभा में उत्साह का वातावरण है और इसी उत्साहपूर्ण वातावरण में आज हमारे प्रत्याशी विजय शर्मा का नामांकन हो रहा है. इसीलिए कार्यकर्ताओं के एकत्रीकरण के लिए पुराना मंडी परिसर को चुना गया है. जहां उपस्थित कार्यकर्ताओं को प्रदेश एवम जिले के नेताओं के साथ साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी संबोधित करेंगे. जिनके आगमन की खबर मात्र से ही पूरी कवर्धा विधानसभा के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार हो गया है. असम जैसे राजनैतिक रूप से कठिन प्रदेश में भाजपा की जीत का परचम लहराने वाले श्री सरमा का यह पहला कवर्धा आगमन है. उनके इस दौरे और जन सभा की पूरी तैयारियां का ली गई हैं. जिलाध्यक्ष अशोक साहू ने कवर्धा विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं के इस जनसभा और नामांकन रैली में शामिल होने का अनुरोध किया है.