कबीरधामकवर्धा

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने नाम निर्देशन दाखिल करने के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की ली बैठक

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के संबंध में बारीकी से दी गई जानकारी

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने तथा निर्वाचन के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। कलेक्टर महोबे ने विधानसभा निर्वाचन के समय सारणी के बारे में विस्तारी से जानकारी दी। बैठक में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जाने की प्रक्रिया के संबंध में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को बताया। निर्वाचन लडऩे वाले सामान्य अभ्यर्थियों के लिए जमा की जाने वाली निक्षेप राशि 10 हजार रूपए तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 5 हजार रूपए निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करते समय अभ्यर्थी के साथ केवल चार व्यक्ति रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। नाम निर्देशन फार्म सुबह 11 बजे से दोहपर 03 बजे तक जमा किया जा सकता है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन, कवर्धा विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर, एसडीएम कवर्धा पीसी कोरी, पंडरिया विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर, एसडीएम पंडरिया श्री संदीप ठाकुर, उप निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज सिंह, डिप्टी कलेक्टर लेखा अगल्ले, सुश्री आकांक्षा नायक सहित राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया कि विधानसभा आम निर्वाचन 2023 कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार 13 अक्टूबर 2023 को नामंकन दाखिला किया जाएगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि शुक्रवार 20 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा शनिवार 21 अक्टूबर 2023 को की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि सोमवार 23 अक्टूबर 2023 तक है। मतदान मंगलवार 7 नवम्बर 2023 को तथा मतगणना रविवार 3 दिसम्बर 2023 को किया जाएगा। निर्वाचन प्रक्रिया को मंगलवार 5 दिसम्बर 2023 को पूर्ण कर लिया जाएगा।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71-पंडरिया अंतर्गत नाम निर्देशन के लिए कलेक्टोरेट भवन के अपर कलेक्टर न्यायालय में नाम निर्देशन कक्ष बनाया गया है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72-कवर्धा अंतर्गत नाम निर्देशन के लिए न्यायालय कलेक्टर कक्ष को नाम निर्देशन कक्ष बनाया गया है। बैठक में प्रजेंटेशन के माध्यम से अधिसूचना संबंधी प्रक्रिया, प्रारूप, नामिनेशन, चेक लिस्ट सहित अन्य प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से बताया गया। नामिनेशन फार्म प्राप्त करते समय प्रस्तावक संख्या, समय, नामिनेशन फार्म के सेट व उसकी संख्या, नामांकन फार्म प्राप्त करने की तारिख एवं समय के संबंध में भी जानकारी दी गई। इस दौरान नामिनेशन फार्म के प्रारंभिक चेक लिस्ट के तहत अमानत जमा राशि, एफिडेविड, पार्टी द्वारा प्रदाय फार्म-बी, पृथक से बैंक एकाउंट, फोटोग्राफस, हस्ताक्षर, जाति, उम्र, वाहन परमिशन के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थी के पात्रता एवं अपात्रता के प्रावधानों, नामांकन पत्रों की संवीक्षा, प्रस्तावक, प्रक्रिया, नाम वापसी आदि की जानकारी दी गई।

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button