कबीरधामकवर्धा

पहली बार हुआ जब ,किसी प्रत्याशी के समर्थन में आर्थिक सहयोग की घोषणाओ की जनता ने लगा दी झड़ी*

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में ग्रामीणों ने किया नजीर पेश , कहा हम करेंगे जरुरी आर्थिक सहयोग*

कवर्धा – यूँ तो आपने अकसर चुनाओं में पढ़ा और देखा होगा की लोग पैसे के दम पर चुनाव लड़ते है , आपने देखा और सुना होगा नेताओं को मतदाताओं को पैसा बाटते , पैसे के बदले अपने पक्ष में मतदान करने जनता को मजबूर करते,आपने यह भी देखा होगा अपने मत के बदले माँग रखते लोगो को . लेकिन आपने नहीं देखा या सुना होगा कि जनता प्रत्याशी के लिए आर्थिक घोषणा कर दे |
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरा तंत्र भी इसी विषय के इर्द गिर्द नजरें गडाए रहते है कि
मजबूत लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष चुनाव हो ,मतदाताओं को प्रलोभित न किया जाए |
लेकिन कवर्धा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय शर्मा के पक्ष में जो नजीर खैरबना के ग्रामीण जनता ने पेश की यह अप्रत्याशित था . भाजपा चुनाव समर में जाने से पहले कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटी है मंडल स्तर पर बैठको का दौर जारी है . इसी कड़ी में ग्राम खैरबना कार्यकर्ता सम्मेलन में ग्रामीणों ने विजय शर्मा को समर्थन देने के साथ साथ आर्थिक सहयोग भी देने की घोषणा कर दी . वहाँ उपस्थित ग्रामीणों ने एक स्वर में सभी बड़े नेताओं के सामने कहा भाजपा ने विजय शर्मा को प्रत्याशी बनाकर अपना काम पूरा कर दिया है | अब विजय शर्मा को जीत दिलाने की जिम्मेदारी जनता की है और हम स्वयं जिम्मेदारी लेते हुए स्वयं विजय बनकर चुनाव लड़ेंगे | तन,मन, धन जो जरुरी है स्वयं लगायेंगे |
इसके बाद एक के बाद ग्रामीणों जिसप्रकार अपनी सहयोग निधि की घोषणा की यह अप्रत्याशित था . देखते ही देखते 4 लाख अस्सी हजार रूपये की घोषणा हो गई | ऐसा कभी भी किसी चुनाव में देखा नही गया है | इसके ठीक बाद बोडला हिन्दू संगम स्थल पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भी यही घटना दोबारा घटी वहां भी जहा प्रत्याशी को शुभकामान देने पहुँचे ग्रामीणों ने खैरबना के तर्ज पर आर्थिक सहयोग की घोषणा कर दी |
इस पुरे घटना का जिक्र देर शाम तक पुरे विधानसभा में गूंजता रहा | लोगो ने कहा यदि नेता जमीन से जुड़ा और जन सेवा के लिए निःस्वार्थ कार्य करते है तो रिस्ता दिलो का बनता है |
इस पुरे घटना पर विजय शर्मा ने ग्रामीणों से कहा मुझे नेता आप लोगो ने बनाया है , मेरा इतना सामर्थ्य नही था और मेरे पास कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए शब्द ही नहीं है . आपने मुझे जो बल दिया है इसका कोई मोल नहीं . उन्होंने कहा भय ,आतंक और दबाव की राजनीति करने वालो जहाँ से आए है वही तक वापस भेजेने का जिम्मा आपका है . टिकट विजय को नहीं आपको मिला है . आप सबने जब यह बात कही तो मेरा आत्मविश्वाश और बढ़ गया . मै आपके भावनाओं को सर माथे पर रखता हूँ . निर्वाचन प्रक्रिया का आचार सहिता है तन ,मन और आपका मत मेरा ,धन आपका इसका उपयोग भी आप ही करें .यह लड़ाई जनता की है , पसीने और प्रेम की राजनीति हम करते है | पैसे के दम पर पीछे दरवाजे से घुसकर दोहरा चरित्र रखने वालो को उत्तर देने का समय आ गया है | सकल समाज के स्वाभिमान को जिसने छेड़ने का साहस किया है उसे सबक सिखाने का समय आ गया है |

इस पुरे घटना पर प्रेस से बात करते हुए विजय शर्मा ने कहा यह घटना मेरे लिए अविस्मरणीय है , मेरे पास शब्द नही बचे कृतज्ञता के लिए . इतना प्रेम मिला . प्रतिद्वंदी मायावी है . छल और दबाव ,भय पैदा करना ही उसकी शक्ति है. इस चुनाव में बतौर प्रत्याशी मै केवल माध्यम हूँ, लड़ाई जनता कि है भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर ,कवर्धा की जनता जो जवाब देगी इसकी गूंज पुरे प्रदेश तक जाने वाली है .
सम्मेलन में संभाग प्रभारी डॉ रविन्द्र कुमार राय ,सांसद संतोष पांडे ,पूर्व सांसद मधुसुदन यादव ,जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक साहू ,पूर्व विधायक मोतीराम चन्द्रवंशी , भाजपा उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल ,महामंत्री संतोष पटेल ,भोरमदेव मंडल अध्यक्ष गुलाब साहू बोडला मंडल अध्यक्ष काशीराम उइके सहित भाजपा के जेष्ट श्रेष्ट कार्यकर्ताओं सहित हजारो की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे |

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button