- कवर्धा “नगर केंद्र में पथ संचलन के लिए एकत्रित हुए जिलेभर के स्वयं सेवक”
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 98 वर्षों से राष्ट्र सेवा के भाव लिए समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सेवारत है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राष्ट्रहित की कार्य में समाज को साथ लेकर समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य करने पर विश्वास करता है, इसके लिए संघ अपने कार्यकर्ताओं को बौद्धिक, मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता है।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष 2025 में होने जा रहा है इस निमित्त संघ लगातार विभिन्न कार्यक्रम करने वाला है इसी तारतम्य में अपने कबीरधाम जिले का पद संचलन आयोजित हुआ, पथ संचलन के लिए दो स्थान निर्धारित किया गया था पहला पुरानी मंडी दूसरा पाली सामाजिक भवन से दोनों जगहों से निकलकर मुख्य मार्ग होते हुए करपात्री मैदान में 3000 की संख्या में गणवेश धारी स्वयं सेवक एकत्रित हुए। जहां स्वयंसेवकों के साथ साथ नगर के प्रबुद्ध वर्ग भी उपस्थित हुए करपात्री जी स्टेडियम में सभा आयोजन किया गया था जिसमें,
मुख्य अथिति, रामप्रसाद मिरी जी (जिला सतनामी समाज अध्यक्ष कवर्धा) मुख्य वक्ता – नारायण नामदेव जी (सह प्रांत प्रचारक छ.ग. प्रांत) जिला व नगर के सर संघचालक मंचासीन रहे।
श्री मिरि जी का आशीर्वचन प्राप्त हुआ, माननीय श्री नामदेव जी का बौद्धिक प्राप्त हुआ।