कवर्धा। धर्मनगरी कवर्धा में श्री रुद्र महायज्ञ व श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ और श्री राम कथा के साथ ही योग शिविर का भव्य आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई धर्म नगरी कवर्धा में 7 मई से 15 मई तक भव्य रूद्र महायज्ञ एवं श्रीमदभागवत तथा विशाल योग शिविर का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ हैं l जिसमे जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जगतगुरु स्वामी, रामस्वरूप आचार्य महाराज चित्रकूट धाम एवं राजीव लोचन महाराज चित्रकूट धाम और एवं योगगुरु बाबा रामदेव एवं आयुर्वेद रत्न आचार्य बालकृष्ण की गरिमामय उपस्थिति में सभी समाज के प्रमुखों की मुख्य भूमिका के साथ 9 दिवसीय धर्मजागरण की विभिन्न प्रकार के भजन कीर्तन,भक्तिमय आयोजन किया जायेगा जिसको लेकर यूथ क्लब भवन में बैठक आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम की रूपरेखा तैयारी को लेकर प्रदेश से पहुंचे संजय अग्रवाल योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं पतंजलि योग शिविर के छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी ने बताया कि कवर्धा धर्मनगरी में एक ही मंच पर रूद्र महायज्ञ श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह श्री राम कथा और योग शिविर का भव्य आयोजन किया जा रहा है जोकि आस पास के क्षेत्र वासियों के लिए गौरव की बात है ऐसा आयोजन सौभाग्यशाली लोगो को मिलता है,अब हम सबकी जिम्मेदारी है कि इस भक्तिमय योगमय कार्यक्रम को सफल बनाये और विश्व में कबीरधाम जिले का नाम रौशन करे,और उन्होंने बताया कि पूर्व 2013 में बाबा रामदेव का कार्यक्रम सफल पूर्वक आयोजन रहा है,और इस बार फिर से इस विशाल आयोजन को राष्ट्रीय स्तर तक पहुचाने का कार्य हम सबको जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अनिल सिंह जिला भाजपा अध्यक्ष ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि कबीरधाम जिला के लिए बहोत बड़ा आयोजन किया जा रहा है, जिसमे हमसबको मिलजुलकर भाई चारे के रूप में कार्यक्रम को सफल बनाना है साथ ही अन्य राज्य व जिला से आये भक्तो का स्वागत सत्कार, और बैठने की व्यवस्था उचित स्थान पर करने की आग्रह किया।
कार्यक्रम का आयोजक और पतंजलि किसान सेवा समिति राज्य प्रभारी गणेश तिवारी ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि योग शिविर व श्री रुद्र महायज्ञ और श्री रामकथा, श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ और धर्मसभा 7 मई से 15 तक समय 1 बजे से शुरू किया जायेगा और कार्यक्रम स्थल में 50 हजार भक्तो की बैठने की व्यवस्था और भोजन कराने की व्यवस्था की जाएगी ।
बैठक कार्यक्रम में प्रमुख रूप से
संजय अग्रवाल (वरिष्ठ राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश,उड़ीसा) अनिल सिंह जिला भाजपा अध्यक्ष, गणेश तिवारी (राज्य प्रभारी पतंजलि किसान सेवा समिति छत्तीसगढ़) छबि राम साहू (सह राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति छ ग) श्रवण केजरीवाल, श्रीराम शर्मा सह राज्य प्रभारी पतंजलि किसान सेवा समिति छत्तीसगढ़, राकेश दुबे,भारत स्वाभिमान न्यास जिला प्रभारी जिला रायपुर, रामेश्वर पांडे जिला प्रभारी कोरबा दिलहरण तिवारी पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी बेमेतरा, तिलक साव जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास जिला महासमुंद, मुकेश आरदा जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास जिला कोरबा इस पूरे आयोजन का मीडिया प्रभारी बसन्त नामदेव और स्थानीय लोगों की बडी संख्या में उपस्थित रही