
सहसपुर लोहारा – आम आदमी पार्टी के कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार एवं सहसपुर लोहारा राजपरिवार के राजा खड़ग राज सिंह कवर्धा जिले के अंतिम छोर में स्थिति ग्राम रानीदहरा पहुंचकर ग्राम में आयोजित प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में अपनी उपस्थिति दी इस अवसर ग्राम के अधिकांश महिला पुरुष एवं बच्चो ने राजा खड़गराज सिंह का बड़ी आत्मीयता से अभूतपूर्व स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित आमजनों को सम्बोधित करते हुए। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजा खड़ग राजा सिंह ने कहा की वो जब अपने काम से दिल्ली गये थे तब वहां के स्कुल, अस्पताल एवं अन्य जनता से जुड़ी व्यवस्था को बहुत पास से देखने का मौका मिला मुझे ये देखकर आश्चर्य हुआ की वहां के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उनकी टीम ने वहां की व्यवस्था को विश्व स्तरीय बना दिया है। यही बात मुझे प्रभावित कर गई और मैंने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला कर लिया क्योंकि मेरी भी ईच्छा है की हमारे गांवो के लोगो के बच्चो को उच्च स्तर की शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा मिले यहां भी सरकारी काम कराने के लिए लोगो को घुस ना देना पड़े, लोगो को सरकारी आफिसो के चक़्कर ना लगाने पड़े। राजा खड़ग राजा सिंह ने आगे कहाँ की आज हम किसानो को बटवारा, नक्सा सुधार, सीमांकन और अपनी जमीन से जुड़े हर काम के लिए राजस्व अमला को पैसा देना पड़ता है तभी हमारा काम बड़ी मुश्किलों से हो पाता है। राजस्व विभाग के लोग ये सब राजनितिक संरक्षण की वजह से ही कर पाते है। और अगर आप का जनप्रतिनिधि ईमानदार होगा तों किसी सरकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी की ये हिम्मत नहीं होंगी की वो आपसे कुछ मांग सके या आपको घुमा सके। मै पांच साल सहसपुर लोहारा का नगर पंचायत का अध्यक्ष रहा मैंने कांग्रेस के उम्मीदवार की जमानत जप्त कर जीत हासिल की और पुरे पांच साल बगैर भ्रष्टाचार के सबको लेकर कार्य किया क्योंकि मेरी विचारधारा सबको साथ लेकर सबकी उन्नति की है। राजा खड़गराज सिंह ने लोगो से अपील करते हुए कहाँ की मुझे आम आदमी पार्टी ने कवर्धा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है और अगर आप सब और हम मिल जाये तों निश्चित रूप से यहां की व्यवस्था बदलेगी हम हमारे आने वाली पीढ़ी को एक उन्नत समाज प्रदान करेंगे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में बच्चे, बुजुर्ग,महिलाये और युवा राजा से मिलने और उन्हें देखने के लिए भारी संख्या में उपस्थित थे राजा खड़ग राजा सिंह ने अधिकाश लोगो से मिलकर उनका हाल चाल जाना और इस आयोजन में बुलाने के लिए ग्रामीणों का आभार प्रकट किया। राजा की सरलता, सज्जनता और व्यवहार कुशलता को देख ग्रामीण बहुत प्रभावित नजर आये। इस अवसर पर अंजु लाल साहू लोहारा ब्लॉक अध्यक्ष कमल नेताम, खेदु साहू,समल नेताम,गौकरण साहू
, होमलाल साहू,लोमेन्द्र साहू आत्माराम खुशरों,मेहतर साहू,राम यादव साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
