*कवर्धा- स्थानीय पीजी कॉलेज मैदान में 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलने वाले स्वदेशी मेला की तैयारियों की शुरुआत मेला स्थल पर भूमिपूजन कर किया गया । भूमि पूजन कार्यक्रम में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे ने सपत्नीक पूजा कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की ।
स्वदेशी जागरण फाउंडेशन की इकाई भारतीय विपणन विकास केंद्र द्वारा छत्तीसगढ़ के महानगरों में लगातार इस तरह के स्वदेशी मेले का सफल आयोजन किया जाता रहा है । पहली बार कवर्धा में इसका आयोजन किया जा रहा है । इस मेले में भारत के विभिन्न राज्यों से स्वदेशी उत्पादों के हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम के अलावा लखनऊ, बिहार,मध्यप्रदेश, दिल्ली,पंजाब और कश्मीर तक के स्टाल की प्रदर्शनी लगेगी साथ ही प्रतिदिन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन होगा । स्वदेशी मेला आयोजन हेतु स्थानीय स्तर पर संचालन समिति का गठन किया गया है इसके अतिरिक्त स्थानीय उत्पादों को भी मेले में प्रदर्शनी हेतु स्थान दिया जाएगा । इस मेले का मुख्य उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना तथा लोगो तक स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूकता पैदा करना है । स्वदेशी मेला को लेकर जिले के नागरिकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है । भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद कल से ही निर्माण कार्य शुरू कर लिया जाएगा । 150 से अधिक स्टाल ,सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु मंच और संचालन हेतु आफिस का भव्य सेटअप बनाया जाएगा ।
इस अवसर पर साँसद संतोष पांडे ने कहा आज़ादी के समय महात्मा गाँधी से लेकर दत्तापन्जी जी ने स्वदेशी को लेकर काफी काम किया बीच के कुछ काल खंड में स्वदेशी बाजार को बढ़ावा देने को लेकर काम नही हुए किन्तु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने फिर लोगो का ध्याकर्षण स्वदेशी के लिया । उन्होंने लोकल फार वोकल का मंत्र भी दिया । कोरोना जैसे संकट काल मे उन्होंने स्थानीय डॉ व वैज्ञानिकों पर विश्वास जताया और भारत मे ही कोविड से निपटने वाली वैक्सीन बना ली गई जिससे करोड़ो लोगो ने लाभ लिया । उन्होंने कहा भारत के उद्द्यमियो का सामर्थ अतुलनीय है हमे मार्गदर्शन और प्रोत्साहन की आवश्यकता है । स्वदेशी मेला जैसा आयोजन होते ही रहना चाहिए निश्चित रुप से नए स्टार्टअप को नए व्यापार के लिए दिशा भी मिलेगी ।
भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रमुख रुप से दानेश्वर सिंह परिहार जिला संघ चालक,डा.सुबीर श्रीवास्तव,सुब्रत चाकी,अतुल देशलहरा, पूर्णेंद्र सिन्हा, हरीश लूनिया,रवि वर्मा, मुकेश अग्रवाल,डा.अतुल जैन,विदेशी राम धुर्वे,प्रांजल ठाकुर,जसविंदर बग्गा,कैलाश चंद्रवंशी,रूपेश जैन,चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी,.आर.जगत,जयश पांचाल,मनी राम साहू,पन्ना चंद्रवंशी,श्रीकांत उपाध्याय,सुनील दोषी,सनत साहू,रामकुमार ठाकुर, विजयलक्ष्मी तिवारी, लता बैंस,सचिन अग्रवाल, सुनील अग्रवाल,राजकुमार वर्मा,उपस्थित रहे