भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में भूपेश सरकार के पांच साल के रिपोर्ट कार्ड को आम जनता तक ले जाने के लिए कैम्पेन “भूपेश है तो भरोसा है” कवर्धा विधानसभा में चलाया गया।
युवा कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉक्टर पलक वर्मा जी,सहप्रभारी मनप्रीत सिंह ,दीदी प्रियंका सरसर , प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ आकाश शर्मा जी,संभाग प्रभारी मानस सुमन पांडे , सह प्रभारी भावेश शुक्ला ,जिला प्रभारी चेतन भानुसाली ,विधानसभा प्रभारी प्रतीक यादव ,रामेश्वरपुरी गोस्वामी ,युवा कांग्रेस बड़े भैया अश्वनी वर्मा के मार्गदर्शन में हुआ। हितग्राही कार्ड में 9090029090 फोन कॉल करने पर 72 घण्टे के अंदर मुख्यमंत्री कार्यालय से फोन आएगा,जिसमे लोग अपनी राय दे सकता है। इसी को लेकर युवा कांग्रेस कवर्धा विधानसभा अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा के नेतृत्व में कैम्पस चलाया जा रहा है,जिसमे कवर्धा विधानसभा के गॉव गॉव जाकर लोगो के बीच यशस्वी मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल ने किसानों का कर्जा माफ किया,धान का समर्थन मूल्य 2640 किया,बिजली हाफ किया,प्रत्येक परिवार का राशनकार्ड बनवाया,जिनके पास जमीन नही भूमिहीन परिवार को प्रति वर्ष 7000 सलाना आर्थिक मदद कर रहे है,आंगनबाड़ी दीदी का मनोदय बढ़ाया,युवाओं के लिए शिक्षक भर्ती किया,विभिन्न विभागों में नौकरी के अवसर मिल रहा,छत्तीसगढ़ की संस्कृति का मान बड़ा रहे, भूपेश सरकार सभी वर्गो के हित मे काम कर रहे है,कवर्धा विधानसभा में कैबिनेट मंत्री मो. अकबर भैया के प्रयास से जो काम भाजपा के रमन सिंह की सरकार 15 वर्षों में नही किया उसे महज 3 वर्ष में ही कवर्धा सकरी नदी पर उच्चस्तरीय पुलिया निर्माण,देश के प्रथम एथेनॉल प्लांट की कवर्धा में स्थापना किया,छात्रों के लिए मेडिकल कॉलेज की सौगात,भोरमदेव में जंगल सफारी,किसानों के लिये करियाआम में जलाशय निर्माण,तीन नए सहकारी बैंक की स्थापना,20 नए धान खरीदी केंद्र की सौगात, सिल्हाटी में132 केवी सब स्टेशन की सौगात,9 स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की सौगात सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का अंबार है।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धनराज वर्मा, जितेंद्र लहरे, माधवेश चंद्रवंशी, अजय वर्मा, अनिरुद्ध वर्मा, हेमंत सोनवानी, रामचरण साहू, परमेश्वर वर्मा,संजय धुर्वे, सोनू चंद्रवंशी, देव पटेल,पप्पू चंद्रवंशी, हेमंत वर्मा, निलेश वर्मा,देवेंद्र वर्मा, परमानंद वर्मा, भोला चंद्रवंशी, चंद्रहास बंजारे,विनोद साहू, बंटी राजपूत, पाल सिंह, रोहित लांझी, विजय बाजकर, राजा यादव, मुकेश सेन, कृतलाल वर्मा, किशन वर्मा,नरेश सेन, प्रकाश चंद्रवंशी, राजेश वर्मा, सूरज चंद्रवंशी, राम चंद्रवंशी, चंद्रहास बंजारे,अमरचंद बंजारे, किशन बंजारे, मोहन सोनवानी, कमल टंडन, भानु कोसले, पेखन मोहले, चंद्रहास बंजारे, इंद्रा बंजारे, शिवा बंजारे सहित सैकड़ो की संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।