कबीरधामकवर्धा

स्वास्थकर्मियो के अन्याय के विरोध में भाजयुमो ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन ।

कवर्धा-प्रदेश में बैठी भूपेश बघेल के दमनकारी सरकार जिन्होंने छ. ग में सरकार बनाने के लिए 36 झूठे वादे करके छ. ग में सरकार बनाई लेकिन इस कांग्रेस की सरकार ने स्वास्थकर्मियों के ऊपर एस्मा लगाकर उनके ऊपर फर्जी एफआईआर कर जिस प्रकार से स्वास्थकर्मियो को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है ,
भाजयुमो जिला महामंत्री सचिन गुप्ता ने बताया कि स्वास्थकर्मी अपनी 5 सूत्रीय जायज मांगों को लेकर प्रदेश भर के स्वास्थ कर्मचारी आंदोलनरत है जिसके उनकी प्रमुख मांगे वेतन विसंगति ,एनपीए, तदर्थ चिक्तस्को को आज पर्यंत समयमान , एवं कोरोना भत्ता का लाभ नही दिया गया , ऐसे अनेक मुद्दे को लेकर स्वास्थकर्मि आंदोलन कर रहे है , लेकिन भूपेश बघेल की निकम्मी सरकार से न केवल स्वास्थकर्मी बल्कि किसान , युवा व्यापारी , और सभी शासकीय कर्मचारी परेशान है ।
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सरकार से यह मांग किया की स्वास्थ कर्मी की बर्खास्तगी तत्काल प्रभाव से निरस्त कर जायज मांगों को पूरा किया जाय नहीं तो युवा मोर्चा आने वाली समय में स्वास्थकर्मी के अधिकार के लिए हजारों की संख्या में बढ़े प्रदर्शन करेगी।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्य. सदस्य ईश्वरी धुर्वे , जिला उपाध्यक्ष तुकेश चंद्रवंशी , मनोज वैष्णव , मयंक गुप्ता, जिला मंत्री अरविंद वर्मा , रामचरण साहू , तमन्ना मेहरा , हेमचंद चंद्रवंशी, मंडल अध्यक्ष अनिल साहू , मीनू साहू , रवि चंद्रवंशी , निलेश चंद्रवंशी , योगेश ठाकरे, दीपक ठाकुर , सुदर्शन कुंभकार ,धर्मेंद्र चंद्रवंशी , आत्मा मानिकपुरी , तुलेश्वर पटेल , पवित वर्मा , प्रीति , खुशी ,पायल, नीलकमल धावलकर , अमर लहरे,राकेश साहू, संजीत एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button