कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने व सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत किए जा रहे है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल बोड़ला में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इसके साथ ही पोस्टर एवं रंगोली के माध्यम से लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए जागरूक किया गया। इसके साथ ही वनांचल क्षेत्रों में बैगा निवासी मतदान जागरूकता कार्यक्रम स्वीप में शामिल होकर बैगानी भाषा में मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं।
शाला के प्राचार्य ने मतदाता जागरूकता, स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने ”वोट दे बर जाना हे, चुनई तिहार मनाना हे” के थीम पर हाई स्कूल के विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया। निर्वाचन में मतदान के लिए 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने और शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नए युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने और लोकतंत्र में भागीदारी निभाने हाई स्कूलों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
रंगोली, चित्रकला, पोस्टर एवं स्लोगन से किया जागरूक, दिया मतदान का संदेश
स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल बोड़ला के विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मक कलाओं को परिचय देते हुए मतदान के लिए प्रेरित करने वाले आकर्षक रंगोली, चित्रकला, पोस्टर बनाएं और नारा लेखन किया। जिसमें आगामी निर्वाचन में मतदान की अपील की गई। विद्यार्थियों को अपने अभिभावकों और अन्य नागरिकों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिका सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।
फूलबाई रठुड़िया बैगा ने बैगानी भाषा में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की
वनांचल क्षेत्रों में बैगा निवासी मतदान जागरूकता कार्यक्रम स्वीप में शामिल होकर बैगानी भाषा में मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं। जिले की फूलबाई रठुड़िया बैगा ने बैगानी भाषा में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की है। उन्होंने चुनाई तिहार में अपनी भागीदारी निभाई है। बतादे की कबीरधाम जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा निवासरत है। जिला प्रशासन द्वारा शत प्रतिशत मतदान और लोकतंत्र मजबूत बनाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में पंडरिया विकासखण्ड के ग्राम डालामौहा की बैगा महिला ने अपने समुदाय के लोगो को अपनी स्थानीय बैगानी बोली में सन्देश पहुचा रही है।