छत्तीसगढ़रायपुर

कांग्रेस को पड़ेगी बजरंगबली की गदा

बृजमोहन बोले-कमल की सरकार बनेगी, बैज ने कहा था-हनुमान जी हमारी नैय्या पार कराएंगे

छत्तीसगढ़ में चुनाव करीब आते ही राम और हनुमान के नाम पर सियासत शुरू हो गई है। PCC चीफ दीपक बैज ने कहा था कि भगवान राम और हनुमान कांग्रेस के साथ हैं। जिसके जवाब में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भगवान राम और हनुमान को बांटना उनकी छोटी बुद्धि है।

उन्होंने कहा-वे हम सभी के हैं। हनुमान प्रभु राम के भक्त हैं और जो राम जी को बांटेगा, उन्हें हनुमान जी की गदा खानी पड़ेगी। 2023 में हनुमान जी की गदा कांग्रेस को पड़ेगी और कमल की सरकार बनेगी।

इससे पहले पीसीसी अध्यक्ष बैज ने कहा था कि बीजेपी के पास केवल मोदी है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक और हिमाचल में हनुमान जी ने हमारी नय्या पार लगाई है। छत्तीसगढ़ में भी वे हमारी नैय्या पार कराएंगे और कांग्रेस दोबारा सत्ता में काबिज होगी।

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा था कि भगवान राम और हनुमान कांग्रेस के साथ हैं।
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा था कि भगवान राम और हनुमान कांग्रेस के साथ हैं।

दीपक बैज का ये बयान उस वक्त आया था, जब उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में शामिल होने से पहले कांग्रेस भवन में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा की थी। उन्होंने कहा था कि किसी भी आयोजन में जाता हूं, अगर वहां मंदिर हो या देव गुढ़ी होता है तो सबसे पहले पूजा करता हूं। इससे सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।

कांग्रेस की प्रगति यात्रा को बताया विनाश यात्रा
बृजमोहन अग्रवाल के विधानसभा क्षेत्र रायपुर दक्षिण से कांग्रेस प्रगति यात्रा निकाल रही है। जिसे लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, यह प्रगति यात्रा नहीं है, विनाश यात्रा है। जब मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा की शुरुआत में गए, तो उन्होंने कोई एक भी काम नहीं बताया कि रायपुर में हमने यह किया है। एक भी काम नहीं बताया है। जरा वह बता दें, पिछले पौने 5 साल में रायपुर के लिए क्या किया है। इनकी सरकार जानी तय है।

पीएम सौगात लेकर आएंगे

वहीं चुनाव से पहले पीएम के दौर को लेकर कहा कि, प्रधानमंत्री जब आएंगे तो छत्तीसगढ़ के लिए सौगात लेकर आएंगे। पिछले बार जब आए थे तो 7 हजार करोड़ की सौगात लेकर आए थे। आज उन्होंने दो हजार करोड़ की सौगात दी है। हम चाहते हैं प्रधानमंत्री ज्यादा से ज्यादा छत्तीसगढ़ आएं। वो जितना ज्यादा आएंगे, उतनी ज्यादा छत्तीसगढ़ के लिए सौगातें लेकर आएंगे।

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के विधानसभा क्षेत्र से ही प्रगति यात्रा की शुरुआत हुई है।
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के विधानसभा क्षेत्र से ही प्रगति यात्रा की शुरुआत हुई है।

छत्तीसगढ़ में भगवान राम और हनुमान को लेकर चर्चित बयान

1- गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा था कि भाजपा नेताओं के आंगन में मंदिर नजर नहीं आते, लेकिन कांग्रेसियों के हर घर में मंदिर होता है। राम किसके हैं और राम को मानने वाले कौन हैं, यह पता चल जाएगा।
2- पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का बयान था कि कांग्रेस ने कहा था कि कांग्रेस ने राम को बांट दिया है, यह राजनीति की गिरावट की पराकाष्ठा है।
3- कर्नाटक चुनाव के नतीजों के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा था – “बजरंगबली की गदा भ्रष्टाचारियों पर पड़ी”
4- कांग्रेस नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर कहा था- रमन कार्यकाल में करीना, सलमान पर करोड़ों लुटाए, भूपेश सरकार राम नाम पर खर्च कर रही है।
5- रामायण महोत्सव के दौरान अजय चंद्राकर ने कहा था कि रामायण महोत्सव अरण्यकांड पर आधारित है। अरण्यकांड में दो घटनाओं का जिक्र है एक भगवान राम के नवधा भक्ति का और दूसरा मारिच, सुबाहू जैसे राक्षसों का भी वध हुआ। ये कांग्रेसी राक्षस हैं। उनका वध इस चुनाव में सुनिश्चित है।

Advertisement Advertisement 2 Advertisement 3 Advertisement 4

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button