जनचौपाल में आज जिले वासियों ने अपनी समस्याओं, शिकायतों और सुझावों को कलेक्टर जनमेजय महोबे के समक्ष प्रस्तुत किए। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित जनचौपाल में लोगों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जन चौपाल में आए आवेदनों पर प्राथमिकता से कार्य करते हुए शिकायतों के त्वरित निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
आज जन चौपाल में ग्राम पंचायत पलानसरी के ग्रामीणों ने स्कूल में बाउंड्रीवाल सहित अन्य विषयों के लिए कलेक्टर को आवेदन दिया। कलेक्टर ने इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। ग्राम नेवारी के मछुआरा महिला समूह के सदस्यों ने मछली पालन के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने मछली पालन विभाग के अधिकारी को नियमानुसार लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर राजस्व प्रकरणों के निराकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया तथा त्वरित निराकरण की मांग की। महोबे ने जन चौपाल में जिले के दूर-दराज से पहुंचे वनांचल, ग्रामीणों की समस्याओं और मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ो सहित अधिकारी उपस्थित थे।