छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जमीन कब्जे का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। युवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष की ओर से किसान को जान से मारने की धमकी देने के बाद अब वह प्रशासन और पुलिस पर समझौता कराने के लिए दबाव बना रहा है। BJP प्रदेश अध्यक्ष ने युवक कांग्रेस अध्यक्ष असलम मियां की गुंडागर्दी पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो गुंडों और जिहादियों के खिलाफ बुलडोजर चलेगा। कलेक्टर सौरभ कुमार ने मामले की जांच के लिए एसडीएम को पत्र लिखा है। इसके बाद भी पीड़ित किसान को राहत नहीं मिल पाई है।
युवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष शेरू असलम की दबंगई के मामले में अब पीड़ित किसान परिवार पर समझौता कराने का दबाव बनाया जा रहा है। लगातार किसान और उसके परिवार को इसके लिए परेशान किया जा रहा है। मामले में पुलिस प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। पीड़ित किसान की शिकायत पर उल्टा दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने खानापूर्ति कर ली है। किसान परिवार पुलिस की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट है। उनका आरोप है कि उनके साथ अपराधियों की तरह बर्ताव कर रही है। शनिवार को उन्हें पूरे दिन थाने में बैठा दिया गया और केस में समझौता करने के लिए धमकी दी जाती रही।
युवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष शेरू असलम की दबंगई करते और किसान को धमकाते एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवा नेता शेरू असलम मोपका के किसान उमेन्द्र साहू को जमीन के नाम पर गाली गलौज करते हुए अपने जिला अध्यक्ष होने का रौब दिखाकर धमका रहा है और उठा कर ले जाने की धमकी दे रहा है। पीड़ित किसान परिवार ने मामले की शिकायत कलेक्टर, तहसीलदार और पुलिस से की है। लेकिन इसके बावजूद पीड़ित किसान परिवार को न्याय नहीं मिल रहा है। इसके उलट अब पीड़ित किसान परिवार पर समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है। लगातार किसान परिवार को इसके लिए परेशान किया जा रहा है। जिससे किसान परिवार दहशत में है।
हमारी सरकार आएगी तो गुंडों और जिहादियों पर चलेगा बुलडोजर-साव
किसान परिवार को कांग्रेस नेता के धमकाने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने उसका वीडियो अपलोड कर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस अध्यक्ष असलम मियां की गुंडागर्दी। मोपका के किसान परिवार को धमकी दे रहा है, कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद का रौब दिखाते हुए किसान को धमका रहा है। हमारी सरकार आएगी तो गुंडों जिहादियों पर बुलडोजर चलेगा।
अब कलेक्टर ने SDM को लिखा पत्र
कलेक्टर सौरभ कुमार ने किसान की शिकायत पर एसडीएम को पत्र लिखकर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। साथ ही मामले की सुनवाई के लिए दोनों पक्षों को दस्तावेज सहित 28 जून को कार्यालय बुलाया है। इसके अलावा कलेक्टर ने पुलिस को प्रतिवेदन देने और नगर निगम को अनियमित विकास के संबंध में वैधानिक कार्रवाई करने के लिए कहा है। शिकायत पत्र में किसान उमेद साहू ने शेरू असलम के विरुद्ध शिकायत किया है। लेकिन, भूमि मोहसिन खान के नाम पर होने से मोहसिन खान को नोटिस जारी किया गया है।
जानिए क्या है पूरा मामला…
मोपका निवासी उमेंद्र राम साहू किसान है। उसने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी कृषि भूमि है। उस जमीन के मेड़ को काटकर शेरू असलम और उसके साथियों ने समतल करा दिया है और दो अलग-अलग खसरे की जमीन को अपना होने का दावा कर रहा है। उमेंद्र राम के विरोध करने पर शेरू असलम अपने आप को कांग्रेस का जिलाध्यक्ष बताकर धौंस दिखाते हुए धमकाना शुरू कर दिया। जब पीड़ित किसान ने उससे जमीन की रजिस्ट्री पेपर दिखाने को कहा, तब शेरू असलम ने उससे जमीन के दस्तावेज मांगा और बोला कि ‘मैं अपना पेपर नहीं दिखाऊंगा, तुम्हे जो करना है, जहां जाना है जाओ, आखिर में घूम फिर कर मेरे पास ही आओगे। मेरी ऊपर तक पहुंच है, अगर मेरे से पंगा लोगों तो तुम को जान से मरवा दूंगा’।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा कांग्रेस नेता की गुंडागर्दी का वीडियो
उमेंद्र राम साहू ने बताया कि बीते गुरुवार को 3.30 बजे वह अपनी खेत में खंभा लगाने गया था। उसी समय शेरू असलम अपने साथियों के साथ आया। उसने धमकाते हुए कहा कि मेरी जमीन पर तुम लोग खंभा कैसे लगा रहे हो, आसपास की पूरी जमीन मेरी है। उसने कहा कि जिलाध्यक्ष हूं, उठाकर ले जाऊंगा, तुम लोग मेरा कुछ नहीं उखाड़ सकते। इस घटना का किसान ने वीडियो भी बनाया है, जिसमें शेरू असलम उसे धौंस दिखाते हुए धमकी दे रहा है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
बिलासपुर में युवा कांग्रेस अध्यक्ष की दबंगई:किसान को दी धमकी, बोला- जिला अध्यक्ष हूं, ऊपर तक मेरी पहुंच है, उठाकर ले जाऊंगा
बिलासपुर में जमीनी विवाद में युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष शेरू असलम ने किसान को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो हुआ, वायरल वीडियो में वह कह रहा है कि, मेरी जमीन पर खंभा लगाने कैसे आ गए, जिलाध्यक्ष हूं, उठाकर ले जाऊंगा, तुम लोग कुछ नहीं बिगाड़ सकते।