कवर्धा, – प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर सोमवार को अपने प्रवास के दौरान भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में चयनित श्री चिन्मय ठाकुर पिता श्री भूपेन्द्र ठाकुर के निवास पहुंचकर बधाई एवं उज्जवल भवष्यि की शुभकामनाएं दी। मंत्री श्री अकबर ने बधाई देते हुए कहा कि यह पूरे कबीरधाम जिले के लिए गर्व की बात है। कबीरधाम के लेफ्टिनेंट चिन्मय ठाकुर अब देश की सेवा के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। इस अवसर पर श्री नीलकंठ चन्द्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री होरी साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष श्री चोवा साहू सहित परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
चिन्मय के पिता श्री भूपेन्द्र ठाकुर ने बताया कि चिन्मय की स्कूली शिक्षा सैनिक स्कूल अम्बिकापुर 6 वी से 12 वी तक व स्कूल से बेस्ट कैडेट अवार्ड सहित 12 वीं उसी वर्ष एनडीए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे खड़गवासला के लिए चयन हुआ था। चिन्मय 3 साल एनडीए में प्रशिक्षण एवं स्नातक एनडीए में निशान टोली का नेतृत्व, एनडीए के बाद एक साल आईएमए भारतीय सैन्य अकादमी में प्रशिक्षण उपरांत पासिंग आउट परेड में दिनांक 10 जून को कमीशन प्राप्त कर सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंटके रूप में लद्दाख में सेवा देंगे। चिन्मय में देश भक्ति का जज्बा था। जो अपने सपनो को पूरा किया है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना को 331 जांबाज अफसर मिले है। इस 331 सैन्य अफसरों में कबीरधाम जिले का भी एक जवान लेफ्टिनेंट कर्नल के रूम में चयन हुआ है। भारतीय सैन्य आकदमी यानी आईएमए की पासिंग आउट परेड (पीओपी) के बाद 373 जेन्टलमैन कैडेट्स 10 जून को सेना में अधिकारी बने है। इसमें से 42 जेन्टलमैन कैडेट्स 7 मित्र राष्ट्रों के हैं। इस बार छत्तीसगढ़ से 4 युवा की पोस्टिंग भरतीय सेना में हुआ है।
बता दे कि लेफ्टिनेंट चिन्मय ठाकुर के पिता श्री भूपेंद्र ठाकुर वर्तमान में कबीरधाम जिले के भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना के एमडी के पद पर पदस्थ है। उनकी माता श्रीमती माया ठाकुर एक कुशल गृहणी है। चिन्मय ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे की भतीजे है, जो देश की सेवा के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।