
कवर्धा शहर एवं ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मनरेगा को पूर्ण रूप से लागू करने और समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की समयावधि बढ़ाने की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जोराताल चौक पर हुए इस सांकेतिक चक्का जाम में नेताओं ने कहा कि ग्रामीण गरीबों के लिए रोजगार की गारंटी देने वाली योजना आज दम तोड़ती नजर आ रही है—काम बंद हैं, मजदूरी भुगतान में देरी है और जरूरतमंद परिवारों को पूरा रोजगार नहीं मिल पा रहा।
वक्ताओं ने बताया कि धान खरीदी अवधि समाप्त होने से हजारों किसान संकट में हैं। पोर्टल की तकनीकी खामियों के कारण कई किसानों का पंजीयन नहीं हो सका, जिससे उन्हें अपनी उपज बेचने में कठिनाई हो रही है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की कि खरीदी अवधि तुरंत बढ़ाई जाए, जिन किसानों का पंजीयन नहीं हो पाया उनके लिए विशेष शिविर लगाए जाएं और एक-एक दाना धान की खरीदी सुनिश्चित की जाए।
नेताओं ने दो टूक कहा कि किसान की मेहनत का सही मूल्य दिलाना सरकार की जिम्मेदारी है। यदि किसानों और मजदूरों की आवाज अनसुनी की गई तो यह आंदोलन आगे चलकर और भी निर्णायक रूप लेगा। कार्यक्रम के समापन पर राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया।





