
कवर्धा, 27 जनवरी 2026।
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के लिए नियुक्त रोल ऑब्जर्वर अभिनव गुप्ता (अतिरिक्त महानिदेशक, विदेश व्यापार महानिदेशालय, नई दिल्ली) ने आज कबीरधाम जिले में संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत छिरहा में आयोजित दावा-आपत्ति शिविर का अवलोकन किया। शिविर में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विकास जैन द्वारा प्राप्त दावों एवं आपत्तियों पर नियमानुसार सुनवाई की जा रही थी। रोल ऑब्जर्वर ने शिविर में उपस्थित विभिन्न मतदान केंद्रों के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) तथा स्थानीय मतदाताओं से संवाद कर पुनरीक्षण प्रक्रिया की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।
इसके पश्चात रोल ऑब्जर्वर ने तहसील कार्यालय, कवर्धा का भी निरीक्षण किया। यहां तहसीलदार परमेश्वर लाल मंडावी एवं तहसीलदार सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रीति लारोकर द्वारा नो-मैपिंग एवं तार्किक विसंगतियों से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई के दौरान प्रस्तुत दस्तावेजों का सूक्ष्म परीक्षण किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी, समयबद्ध एवं त्रुटिरहित बनाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के अवसर पर उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर मनोज केसरिया, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर जयशंकर उरांव, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र पैकरा तथा विधानसभा क्षेत्र 72-कवर्धा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।




