
कवर्धा, 1 जनवरी 2026। नववर्ष के शुभ अवसर पर कवर्धा कलेक्टर कार्यालय में दैनिक भास्कर के वर्ष 2026 के कैलेंडर का औपचारिक एवं गरिमामय विमोचन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर गोपाल वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छावई विशेष रूप से उपस्थित रहे।
दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कैलेंडर का विमोचन करते हुए दैनिक भास्कर की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि दैनिक भास्कर सकारात्मक और विश्वसनीय पत्रकारिता के माध्यम से समाज को सही दिशा देने का कार्य कर रहा है। कैलेंडर न केवल तिथियों की जानकारी देता है, बल्कि सामाजिक संदेशों और प्रेरणादायक विचारों के जरिए लोगों को जागरूक भी करता है।
कार्यक्रम के दौरान दैनिक भास्कर की पूरी टीम उपस्थित रही। विशेष रूप से अजय यादव, बृजेश गुप्ता और लक्ष्य सार्वा की मौजूदगी उल्लेखनीय रही। अतिथियों ने टीम के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक कार्य जारी रखने की अपेक्षा व्यक्त की।
समारोह का वातावरण बेहद उत्साहपूर्ण रहा। उपस्थित सभी लोगों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया। अंत में आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।





