पंडरिया में 14 किमी सड़क निर्माण का भूमिपूजन, 8.38 करोड़ की परियोजना से 7 से अधिक गांवों को मिलेगा लाभ

पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए विधायक भावना बोहरा ने मंगलवार को मेनरोड से उदका तक 14 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण परियोजना का भूमिपूजन किया। इस सड़क का निर्माण 8 करोड़ 38 लाख 8 हजार रुपये की लागत से किया जाएगा।
इस परियोजना से मोहतरा, सारुपारा, झिरियाकला, झिरियाखुर्द, बुचीपारा, नवागांव टिकैत एवं उदका सहित आसपास के गांवों को सीधा लाभ मिलेगा। सड़क बनने से ग्रामीणों को आवागमन में राहत मिलेगी तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और व्यापार से जुड़ी सुविधाओं तक पहुंच और अधिक सुगम होगी। किसानों को मंडी तक उपज पहुंचाने में समय और लागत दोनों की बचत होगी।
भूमिपूजन अवसर पर विधायक भावना बोहरा ने कहा कि ग्रामीण विकास सशक्त प्रदेश की नींव है। बेहतर सड़कें गांवों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ती हैं और आपातकालीन सेवाओं, एम्बुलेंस व स्कूल वाहनों की सुचारु आवाजाही सुनिश्चित करती हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ग्रामीण बुनियादी ढांचे के विस्तार पर लगातार कार्य कर रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि पंडरिया विधानसभा में सड़क, सिंचाई, अधोसंरचना, पुल-पुलिया, शिक्षा और स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में 400 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य प्रगति पर हैं। कार्यक्रम के दौरान भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।




