
कवर्धा। शहरवासियों का करीब तीन साल का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। करोड़ों रुपए की लागत से तैयार किया गया नया हाईटेक बस स्टैंड इसी महीने के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। भवन निर्माण पहले ही पूरा हो चुका था, लेकिन सड़क कनेक्टिविटी के अभाव में अब तक इसका संचालन शुरू नहीं हो सका था।
अब ठाकुर देव चौक से घोठिया रोड होते हुए नए बस स्टैंड तक बनाई जा रही सड़क का लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इससे बस स्टैंड शिफ्टिंग की राह लगभग साफ हो गई है। नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी के अनुसार, जनवरी 2026 में बस स्टैंड की शिफ्टिंग कर दी जाएगी।
10 करोड़ की लागत से तैयार, सड़क नहीं होने से रहा बंद
आधुनिक सुविधाओं से लैस यह नया बस स्टैंड करीब 10 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। इसमें यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय, शौचालय, पार्किंग, दुकानें और अन्य जरूरी सुविधाएं विकसित की गई हैं। भवन तैयार होने के बावजूद सड़क कनेक्टिविटी नहीं होने से यह पिछले तीन वर्षों से खाली पड़ा रहा। इस दौरान यात्रियों को पुराने और संकरे बस स्टैंड से ही सफर करना पड़ रहा था।
शहर को जाम से मिलेगी राहत
नया बस स्टैंड शुरू होने के बाद शहर के भीतर लगने वाले ट्रैफिक जाम से राहत मिलने की उम्मीद है। मौजूदा बस स्टैंड व्यस्त इलाके में स्थित होने के कारण दिनभर ट्रैफिक दबाव बना रहता है। नया बस स्टैंड शहर के बाहरी हिस्से में होने से भारी वाहनों की आवाजाही शहर से बाहर शिफ्ट होगी।
सड़क निर्माण में आईं तकनीकी बाधाएं
ठाकुर देव चौक से घोठिया रोड होते हुए करीब 4 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जा रही है, जिस पर लगभग 11 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। सड़क निर्माण कार्य में बिजली खंभों की शिफ्टिंग में देरी और खुदाई के दौरान 20 से अधिक स्थानों पर पाइप लाइन फूटने से काम प्रभावित हुआ। इससे निर्माण कार्य एक साल से अधिक समय तक खिंच गया।
सफाई व रंगाई पूरी, बिजली फिटिंग जारी
हाईटेक बस स्टैंड परिसर में सफाई और रंगाई-पुताई का कार्य पूरा कर लिया गया है। प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय और दुकानों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। फिलहाल बिजली फिटिंग, लाइटिंग और अन्य तकनीकी कार्य तेजी से चल रहे हैं। प्रशासन का दावा है कि यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
शेष 30 प्रतिशत काम तेजी से जारी
नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि पाइप लाइन शिफ्टिंग का कार्य अब पूरा हो चुका है और सड़क का शेष 30 प्रतिशत काम तेजी से कराया जा रहा है। मौसम और तकनीकी बाधाएं नहीं आईं, तो तय समय सीमा में सड़क निर्माण पूरा कर लिया जाएगा और बस स्टैंड का संचालन शुरू हो




