पंडरिया के गांवों को मिली विकास की नई रफ्तार, विधायक भावना बोहरा ने 19.49 करोड़ से अधिक के सड़क निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

कवर्धा-:
पंडरिया विधानसभा में अधोसंरचना विकास को नई गति मिली है। क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों को बेहतर कनेक्टिविटी से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कुल 19 करोड़ 49 लाख 12 हजार रुपये की लागत से बनने वाली 6 प्रमुख और बहुप्रतीक्षित सड़क परियोजनाओं का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों में उत्साह और खुशी का माहौल रहा।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्राम दामापुर में माकरी–पटुवा मार्ग के लिए 5 करोड़ 85 लाख 58 हजार रुपये, दामापुर–बहबलिया मार्ग हेतु 3 करोड़ 8 लाख 12 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। वहीं ग्राम हथमुड़ी में हथमुड़ी–कोलेगांव सड़क निर्माण पर 4 करोड़ 76 लाख 65 हजार रुपये की लागत आएगी। ग्राम कुंडा क्षेत्र में कुंडा–माकरी (पंडरिया) सड़क के लिए 2 करोड़ 15 लाख 77 हजार रुपये, कुंडा–सेन्हाभांठा के लिए 1 करोड़ 69 लाख 70 हजार रुपये तथा सेन्हाभांठा–महका मार्ग के लिए 1 करोड़ 93 लाख 30 हजार रुपये की लागत से सड़क निर्माण किया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक भावना बोहरा ने कहा कि “गांवों को सशक्त किए बिना प्रदेश और देश का विकास संभव नहीं है। मजबूत सड़कें गांवों की जीवनरेखा होती हैं, जो किसानों को बाजार, युवाओं को रोजगार और आम नागरिकों को शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ती हैं।” उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से पंडरिया विधानसभा के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा, जिससे कृषि, लघु उद्योग और स्थानीय व्यापार को नई दिशा मिलेगी।
विधायक ने इन विकास कार्यों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार के समन्वित प्रयासों से पंडरिया विधानसभा में सड़कों के साथ-साथ बिजली, पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी निरंतर विकास हो रहा है।
भावना बोहरा ने आगे बताया कि पिछले दो वर्षों में क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण स्वीकृतियां मिली हैं, जिनमें नवीन महाविद्यालय की स्थापना, रणवीरपुर और नगर पंचायत पांडातराई में उप तहसील की स्थापना, पीएम जनमन योजना के तहत पक्की सड़कें व पीएम आवास, राष्ट्रीय राजमार्ग 130ए अंतर्गत पंडरिया नगर में सड़क मरम्मत के लिए 20 करोड़ रुपये, 100 सीटर कन्या छात्रावास भवन, तथा हरिनाला से बिशेसरा पुल तक राष्ट्रीय राजमार्ग 130ए के फोरलेन एवं चौड़ीकरण के लिए 13 करोड़ रुपये की स्वीकृति शामिल है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध विकास कार्यों को गति देना है, ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। “जनता के सुझाव और मार्गदर्शन से पंडरिया विधानसभा में विकास की यह यात्रा निरंतर आगे बढ़ रही है,” उन्होंने कहा।
कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।





