सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन का संभागीय घेराव, पदोन्नति सहित तीन सूत्रीय मांगों पर 15 दिन का अल्टीमेटम

कवर्धा/दुर्ग। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर, प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राठौर के नेतृत्व में आज 5 जनवरी 2026 को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय, दुर्ग का विशाल घेराव किया गया। इस प्रदर्शन में दुर्ग संभाग के विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएँ शामिल हुईं।
फेडरेशन पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यालय घेराव के प्रमुख कारण तीन हैं—
सहायक शिक्षकों की पदोन्नति हेतु वरिष्ठता सूची जारी करने में हो रही अनावश्यक देरी,
शिक्षकों के स्वयं के मोबाइल में वीएसके (VSK) ऐप के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध,
मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति की लंबित मांग।
इस संभाग स्तरीय घेराव में कबीरधाम (कवर्धा) जिला से भी फेडरेशन के जिला, ब्लॉक एवं संकुल स्तर के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में सामान्य शिक्षक शामिल हुए। घेराव के दौरान संयुक्त संचालक आर. एल. ठाकुर ने फेडरेशन प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए 15 दिवस के भीतर पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने तथा आज शाम तक पदोन्नति से संबंधित शेड्यूल जारी करने का आश्वासन दिया।
फेडरेशन ने स्पष्ट किया कि यदि निर्धारित अवधि के भीतर मांगों का निराकरण नहीं किया गया, तो संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय का पुनः घेराव एवं पूर्ण तालाबंदी की जाएगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल पदाधिकारी
इस घेराव कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रेम नारायण शर्मा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष केशलाल साहू, कवर्धा ब्लॉक अध्यक्ष लोकेंद्र चंद्रवंशी, लोहारा ब्लॉक अध्यक्ष राजेश मिश्रा, शैलेंद्र राजपूत, संजय कुमार साहू, हेमदीप निषाद, विपिन भारद्वाज, अरविंद निर्मलकर, प्रदीप कुमार मंडावी, मुकेश ठाकुर, देवेंद्र राजपूत, शशि जीत सिंह राजपूत, साकेत सिंह राज, नीलकंठ ठाकुर, हीरा साहू, निर्मल मरावी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।





