कबीरधामकवर्धा

चिल्फी में अवैध निर्माण पर प्रशासन की कार्रवाई, बुलडोजर से हटाया गया ढांचा; आदिवासी सम्मान से जुड़ी मांगों पर सहमति

चिल्फी (छत्तीसगढ़): पर्यटन स्थल के रूप में पहचान रखने वाले और ‘मिनी कश्मीर’ के नाम से प्रसिद्ध चिल्फी क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ढांचे को बुलडोजर से हटाया। यह कार्रवाई एसडीएम और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में शांतिपूर्ण ढंग से की गई।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, वर्ष 2019 में तत्कालीन कांग्रेस शासनकाल के दौरान पारित एक प्रस्ताव को लेकर ग्रामीणों ने हाल ही में प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा से शिकायत की थी। शिकायत के बाद मामले की जांच हुई, जिसमें निर्माण को नियमों के विरुद्ध पाया गया। इसके पश्चात प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जा हटाया।
चिल्फी क्षेत्र आदिवासी बहुल है और प्रदेश व जिले की सीमाओं को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण केंद्र बिंदु भी है। प्रशासन का कहना है कि इस तरह के स्थानों पर अवैध निर्माण भविष्य में अवैध गतिविधियों के लिए आशंका पैदा कर सकते हैं, इसलिए समय-समय पर सख्त कार्रवाई की जाती रही है।
स्थानीय स्तर पर लंबे समय से आदिवासी समाज के आराध्य भगवान बिरसा मुंडा की भव्य प्रतिमा स्थापना की मांग उठती रही है। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रकाश धारवैया ने बयान जारी कर कहा कि उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल से अवैध कब्जा हटाए जाने के बाद अब इसी स्थल पर भगवान बिरसा मुंडा की भव्य मूर्ति स्थापना की दिशा में कार्य जल्द शुरू किया जाएगा, जिससे आदिवासी सम्मान और सांस्कृतिक पहचान को मजबूती मिलेगी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पूरी कार्रवाई के दौरान शांति बनी रही और किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। प्रशासन ने भी स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखते हुए आगे भी अवैध कब्जों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई जारी रहेगी।

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button