
ब्रजेश गुप्ता -:, कवर्धा
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे ने सीजी न्यूज़ से विशेष बातचीत में केंद्र सरकार की योजनाओं, क्षेत्र में हुए विकास कार्यों, रोजगार, किसान, स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण जैसे अहम मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों जगह डबल इंजन की सरकार होने से विकास कार्यों को गति मिली है।
सांसद ने बताया कि उनकी प्राथमिकताओं में क्षेत्र में नई रेल लाइन का शीघ्र प्रारंभ, शिक्षा-स्वास्थ्य ढांचे का विस्तार, खेल और पर्यटन से जुड़ी नई संभावनाओं का विकास शामिल है। इन सभी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं।
पढ़िए सीजी न्यूज़ के सवालों पर सांसद संतोष पांडे के जवाब—
प्रश्न: व्यक्तिगत तौर पर राजनीति ने आपको क्या सिखाया? कोई ऐसा निर्णय या संघर्ष जिसे आप कभी नहीं भूलेंगे?
उत्तर:
मैं जनसेवा और राष्ट्रसेवा के उद्देश्य से राजनीति में आया हूं। राजनीति ने मुझे सबसे बड़ा सबक धैर्य का दिया। पार्टी संगठन में निष्ठा, ईमानदारी और पूरी ऊर्जा के साथ कार्य किया।
संघर्ष की बात करूं तो श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन मेरे जीवन का ऐसा दौर है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलने की घटना हो या बाबरी मस्जिद से जुड़ा घटनाक्रम—उस ऐतिहासिक समय में मैं स्वयं वहां मौजूद था। शिलापूजन के अवसर पर साक्षी बनना भी मेरे लिए अविस्मरणीय अनुभव रहा।
प्रश्न: राजनांदगांव और कवर्धा की जनता को अब तक क्या मिला और क्या अधूरा रह गया?
उत्तर:
मेरे आग्रह पर केंद्र सरकार ने डोंगरगढ़ के समग्र विकास के लिए प्रसाद योजना के तहत 48.33 करोड़ रुपए स्वीकृत किए। डोंगरगढ़ और राजनांदगांव रेलवे स्टेशन को अमृत स्टेशन योजना के दूसरे चरण में शामिल किया गया।
कबीरधाम जिले में खेलो इंडिया के तहत कबड्डी एकेडमी और भोरमदेव के विकास के लिए स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के अंतर्गत 146 करोड़ रुपए मंजूर हुए।
इसके अलावा पोंडी-मुंगेली टू-लेन सड़क और चार बाइपास निर्माण के लिए लगभग 500 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है।
प्रश्न: स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर जिले में क्या काम हुआ?
उत्तर:
राजनांदगांव में पहले से मेडिकल कॉलेज है। कबीरधाम जिले में मेडिकल कॉलेज के लिए लोकसभा में मुद्दा उठाया और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की। इसके बाद केंद्र से स्वीकृति मिली।
भवन निर्माण के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया, जिस पर 306 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए।
प्रश्न: विपक्ष का आरोप है कि योजनाएं कागजों तक सीमित हैं, आप क्या कहेंगे?
उत्तर:
विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है। प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्राम सड़क योजना, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना जैसी योजनाएं सीधे जनता को लाभ पहुंचा रही हैं। ये योजनाएं जमीन पर साफ दिखाई देती हैं।
प्रश्न: रोजगार को लेकर क्या ठोस प्रयास किए जा रहे हैं?
उत्तर:
केंद्र सरकार रोजगार और स्वरोजगार के लिए कई योजनाएं चला रही है। युवाओं को ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। आने वाले समय में इसके सकारात्मक और ठोस परिणाम देखने को मिलेंगे।
प्रश्न: किसान, आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आपकी प्राथमिकता क्या है?
उत्तर:
किसानों, आदिवासियों और ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना सहित कई योजनाएं लागू की जा रही हैं। इन वर्गों को योजनाओं का पूरा लाभ मिले, यही मेरी प्राथमिकता है।
(यह विशेष बातचीत सीजी न्यूज़ के लिए तैयार की गई है।)




