कबीरधामपंडरिया

अंधेरा बनी मौत की वजह: हाईवा से टकराने पर दो युवकों की मौत, स्ट्रीट लाइट न होने पर ग्रामीणों का 5 घंटे हंगामा

कवर्धा/ पंडरिया
नेशनल हाईवे-130(ए) पर पंडरिया थाना क्षेत्र के नवागांव हट्‌हा के पास सोमवार रात करीब 8 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भोरमदेव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे दो बाइक सवार युवकों की हाईवा (सीजी 09 जेएन 8333) से टकराने पर घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव नहीं उठाने दिया और करीब 5 घंटे तक हाईवे जाम कर दिया।
मृतकों की पहचान धर्मसाय बंजारे (35) निवासी भूमिया पारा थाना फास्टरपुर (मुंगेली) और मुकेश (25) निवासी सूरजपुरा कला थाना कुंडा के रूप में हुई है। दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था। बताया गया कि हादसे के समय सड़क पर घना अंधेरा था, जबकि करीब ₹351 करोड़ की लागत से बने इस हाईवे पर अब तक स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस 15 मिनट में मौके पर पहुंची। एक शव को मरच्यूरी भेजा गया, जबकि दूसरे शव को हटाने की कोशिश पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। नायब तहसीलदार संजय मौध्या व पुलिस अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। रात 1.30 बजे वाहन मालिक द्वारा मुआवजे का आश्वासन दिए जाने के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ और मार्ग खोला गया।
मंगलवार सुबह दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने हाईवा को जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सड़क तो बनी, सुरक्षा नहीं
पोंडी से पंडरिया होते हुए मुंगेली तक एनएच-130(ए) का चौड़ीकरण लगभग पूरा हो चुका है। ₹351.19 करोड़ खर्च होने के बावजूद बसाहट वाले क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइटें नहीं लगाई गई हैं। रात होते ही यह मार्ग घोर अंधेरे में डूब जाता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे पहले भी कई बार हो चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं किया गया।
सड़क हादसों के आंकड़े चिंताजनक
जनवरी से अक्टूबर 2025 तक 303 सड़क हादसों में 159 लोगों की मौत हो चुकी है। 2024 की इसी अवधि में 268 हादसों में 128 की जान गई थी, जबकि 2023 में 236 हादसों में 111 मौतें दर्ज हुई थीं। आंकड़े बताते हैं कि हादसे लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन सुरक्षा उपाय अब भी नदारद हैं।
ग्रामीणों ने मांग की है कि हाईवे पर जल्द स्ट्रीट लाइट लगाई जाए और सुरक्षा प्रबंध मजबूत किए जाएं, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button