*आरोपी चोर के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक-381/2023 धारा-379 भा.द.वि. के तहत की गई कार्यवाही।*
कवर्धा- जिले के थाना सिटी कोतवाली में प्रार्थी सुरेश दुबे साकिन वार्ड क्रमांक-02 राम नगर कवर्धा द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक- 02.06.2023 को रात्रि करीबन 10/30 बजे मैं अपने मोटर सायकल कमांक- सी.जी. 09- जे.सी.- 5186 तथा एक अन्य मोटर सायकल क्रमांक- सी.जी. 09- जे.के.- 2419 को घर के बाहर दरवाजा के पास खड़ी करके खाना खाकर परिवार सहित सो गया था। सुबह दिनाँक 03.06.2023 के 07/00 बजे उठकर देखा दोनो मोटर के बैटरी बाक्स क्षतिग्रस्त था, मोटर सायकल क्रमांक सी.जी. 09- जे.सी.- 5186 मे लगे एम.एफ. सुपिरियर कम्पनी का हरा रंग का बैटरी तथा मोटर सायकल क्रमांक- सी.जी.09 जे.के.- 2419 में लगे एक्साईड कंपनी काला रंग का बैटरी कुल जुमला कीमती 3000/ रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक-381/2023 धारा-379 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। साथ ही जिले के वरिष्ठ अधिकारी गण कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कौशल किशोर वासनिक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली द्वारा आरोपी चोर के पता चला हेतु टीम गठित कर क्षेत्र में पतासाजी हेतु रवाना किया गया। दौरान विवेचना के संदेही सुनील कोषले पिता कन्हैया कोषले उम्र 24 वर्ष साकिन रविदास नगर कॉलेज के पीछे वार्ड क्रमांक-04 कवर्धा थाना सिटी कोतवाली, जिला-कबीरधाम से पूछताछ करने पर पुलिस टीम को लगातार गुमराह कर रहा था, जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी सुनील कोषले पिता कन्हैया कोषले उम्र 24 वर्ष साकिन रविदास नगर कॉलेज के पीछे वार्ड क्रमांक-04 थाना सिटी कोतवाली जिला कबीरधाम द्वारा बैटरी चोरी करना स्वीकार किया गया, तथा अपने कब्जे से 02 नग बैटरी (1) एम.एफ. सुपिरियर कम्पनी का हरा रंग का बैटरी,(2) एक्साईड कंपनी के काले रंग का बैटरी कुल जुमला कीमती 3000/ रूपये को गवाहों के समक्ष पुलिस टीम को बरामद कराया गया। जिस पर आरोपी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री एम.बी.पटेल के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से सहायक उप.निरीक्षक श्री संजय मरावी, प्रधान आरक्षक बंध्दे सिंह मेरावी एवं टीम का विशेष योगदान रहा।