
कवर्धा, 24 दिसंबर 2025।
ग्राम पंचायत भवन लिमो में पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों हेतु पेंशन सत्यापन शिविर आयोजित किया गया। शिविर में हितग्राहियों के आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन कर पेंशन योजनाओं का लाभ सुचारू रूप से प्रदान करने की प्रक्रिया सुनिश्चित की गई।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लाभार्थियों को नशा सेवन के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। साथ ही शासन की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर मानसिक रूप से अविकसित दिव्यांग हितग्राही सुरेश कौशिक का सत्यापन किया गया तथा उन्हें समाज कल्याण विभाग द्वारा व्हील चेयर उपलब्ध कराए जाने की जानकारी दी गई, जिससे उनका परिवार प्रसन्न हुआ।
शिविर में समाज कल्याण विभाग से मोहित सिन्हा, जनपद पंचायत कवर्धा से ज्ञानेश्वर बंजारे एवं ग्राम पंचायत सचिव सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।




