
कवर्धा थाना क्षेत्र में शादी का झूठा वादा कर युवती से शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को कबीरधाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी वीरु साहू के खिलाफ अपराध क्रमांक 534/2025 धारा 69 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया।
आरोपी ने 1 और 4 नवंबर 2025 को कवर्धा स्थित होटल दक्ष पैलेस में युवती को ले जाकर दुष्कर्म किया और बाद में शादी से इंकार कर संपर्क तोड़ लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया।
घटना स्थल का निरीक्षण पुलिस व FSL टीम द्वारा किया गया, होटल का गेस्ट एंट्री रजिस्टर जब्त किया गया है। पीड़िता की पहचान गोपनीय रखी गई है। आरोपी को रिमांड पर भेजने की तैयारी की जा रही है।
कबीरधाम पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं के विरुद्ध अपराधों पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।





