
कवर्धा, 16 दिसंबर 2025। कबीरधाम जिले में अवैध धान भंडारण और परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। कलेक्टर के निर्देश पर जिलेभर में लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें कोचियों और बिचौलियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिए गए हैं कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर बिना ढील दिए कार्रवाई की जाए।
इसी कड़ी में तहसील रेंगाखार में राजस्व विभाग, मंडी समिति और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। जांच के दौरान 6 अलग-अलग मामलों में अवैध रूप से संग्रहित 293 क्विंटल धान जब्त किया गया। संबंधित व्यक्ति वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके, जिसके चलते मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।





