
कबीरधाम | 15 दिसंबर 2025
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा वर्ष 2023-24 के अंतर्गत आयोजित समस्त चरणों की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात परीक्षा में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों के प्राप्तांक जारी कर दिए गए हैं।
कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थी अपने-अपने प्राप्तांक संबंधित विभाग द्वारा जारी आधिकारिक लिंक के माध्यम से ऑनलाइन देख सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे प्राप्तांक देखने हेतु केवल अधिकृत वेबसाइट का ही उपयोग करें।
प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि भर्ती प्रक्रिया से संबंधित आगे की जानकारी एवं निर्देश समय-समय पर विभागीय माध्यमों से जारी किए जाएंगे।





