
कवर्धा, 10 दिसम्बर 2025/
कबीरधाम जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और युवाओं के लिए चिकित्सा शिक्षा के नए अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 12 दिसम्बर को ग्राम घोटिया में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास एवं भूमिपूजन होगा।
इस कॉलेज के लिए 40 एकड़ भूमि आबंटित की गई है तथा निर्माण के लिए 306 करोड़ रुपये से अधिक की स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाओं से लैस होगा और राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा।
मेडिकल कॉलेज की स्थापना से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार की उम्मीद है। स्थानीय नागरिकों को उन्नत और आधुनिक चिकित्सा सुविधाएँ इसी जिले में उपलब्ध होंगी, जिससे दूरस्थ शहरों पर निर्भरता कम होगी और विशेषज्ञ इलाज तक पहुंच आसान होगी।
परियोजना को लेकर जिले में उत्साह का माहौल है। मेडिकल कॉलेज से युवाओं के लिए शिक्षा एवं रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और स्थानीय स्तर पर रोजगार व कौशल विकास को बढ़ावा मिलेगा। यह संस्थान आने वाले समय में कबीरधाम को स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।




