
कवर्धा | सी जी ऐन न्यूज
पंडरिया ब्लॉक के ग्राम कुई में स्थित छात्रावास में अधीक्षिका द्वारा पति के कपड़े नहीं धोने पर आदिवासी बच्ची से मारपीट किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। मारपीट की घटना इतनी गंभीर थी कि पीड़ित बच्ची को कुकदूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
घटना के विरोध में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और शिक्षा व्यवस्था से संबंधित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
एबीवीपी जिला संयोजक गजाधर वर्मा ने बताया कि ग्राम कुई छात्रावास में बच्चियों से घरेलू कार्य कराने और विरोध करने पर अधीक्षिका द्वारा मारपीट करना गंभीर अपराध है। वहीं एक अन्य छात्रावास में बच्चों का खुलेआम धूम्रपान करते वीडियो सामने आना भी चिंताजनक है। इन घटनाओं पर प्रशासन की चुप्पी संदेह पैदा करती है। एबीवीपी ने दोषियों को तत्काल बर्खास्त करने की मांग उठाई है।
प्रदेश संयोजक तुलसी यादव ने कहा कि जिले की शैक्षणिक व्यवस्था चरमरा गई है। अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्यों से विमुख होते जा रहे हैं, वहीं कई शिक्षक नेताओं की तरह आचरण कर रहे हैं, जिसके कारण शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है। एबीवीपी ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल स्थिति सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए।
कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने मेन गेट पर नारेबाजी की। बाद में कलेक्टर गोपाल वर्मा ने प्रतिनिधिमंडल से चर्चा कर समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।





