
कवर्धा-: जिले के ग्राम धरमपुरा में आयोजित जोन स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुक्रवार को भव्य समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में पनेका, धरमपूरा, बहरमूड़ा, जिंदा, मानिकचोरी, कोसमंदा, गुढ़ा, झिरौनी, धमकी एवं बम्हनी सहित कुल दस संकुलों के खिलाड़ी बड़ी संख्या में शामिल हुए और विभिन्न खेल स्पर्धाओं में अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
समापन समारोह में जिला पंचायत सभापति डॉ. वीरेन्द्र साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा आकर्षक एवं मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
अपने संबोधन में डॉ. साहू ने प्रतिभागी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का विकास करती हैं। उन्होंने विजेता एवं सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
डॉ. साहू ने यह भी बताया कि भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकारें खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। खिलाड़ियों के कौशल विकास हेतु विभिन्न सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिसका लाभ जिले के उभरते खिलाड़ी पा रहे हैं।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष खलेश्वर साहू, विधायक प्रतिनिधि मनोज बंजारे, भारत शर्मा, जनपद प्रतिनिधि सुरेश साहू, मुकेश सिन्हा, कृष्ण साहू, सरपंच प्रतिनिधि हेमंत साहू, शाला विकास समिति के आत्मा साहू, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, संकुल समन्वयक, प्रधान पाठक, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षकों एवं आयोजन समिति द्वारा किया गया। अंत में अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रतियोगिता का औपचारिक समापन घोषित किया गया।





